*परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट छात्र पहुंचे हेमचंद यादव विश्वविद्यालय कुलसचिव के नाम से सौंपा ज्ञापन कहा उत्तर पुस्तिका की हो पुन: जांच*

 *परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट छात्र पहुंचे हेमचंद यादव विश्वविद्यालय कुलसचिव के नाम से सौंपा ज्ञापन कहा उत्तर पुस्तिका की हो पुन: जांच*
 *परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट छात्र पहुंचे हेमचंद यादव विश्वविद्यालय कुलसचिव के नाम से सौंपा ज्ञापन कहा उत्तर पुस्तिका की हो पुन: जांच*

 

 *परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट छात्र पहुंचे हेमचंद यादव विश्वविद्यालय कुलसचिव के नाम से सौंपा ज्ञापन कहा उत्तर पुस्तिका की हो पुन: जांच*

 बालोद :- विगत दिनों पहले हेमचंद यादव विश्वविद्यालय परीक्षा परिणाम जारी हुआ घनश्याम सिंह गुप्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय के बीएससी द्वितीय और तृतीय वर्ष के छात्र का जब रिजल्ट आया तो अधिकतर छात्रों का रिजल्ट में 0,1,2,3 नंबर आया है ।

 

  छात्रों का कहना है की परीक्षा परिणाम संतोष जनक नहीं आए हैं हमने प्रश्न पत्र अच्छे से हल किए थे और अच्छी से एग्जाम दिया था उसके बावजूद यूनिवर्सिटी ने जल्दबाजी से पेपर का जांच कराया और जांच में गड़बड़ी हुई और विद्यार्थी कि भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है जो की सही नहीं है ।

 

 

   अधिकतर जगहों पर परिणाम संतोष जनक नहीं आए हैं इसी कारण पिछले वर्ष दुर्ग यूनिवर्सिटी को डिफॉल्टर लिस्ट में डाल दिया गया था।

 बालोद से युवा नेता देवेंद्र साहू के नेतृत्व मे आयुष सिंह राजपूत NSUI ब्लॉक अध्यक्ष बालोद , विश्वजीत बघेल अमन कविता ,दामिनी, तनु ठाकुर विनीता दीप्ती घासीराम पोषण अमन मीनाक्षी प्रकाश सहित 50 छात्रों ने विश्वविद्यालय में कुल सचिव से मिलकर जा मांग रखी की उत्तर पुस्तिका के दोबारा जांच हो इसलिए छात्रों के साथ जो भविष्य का खिलवाड़ हो रहा है ।

वह यूनिवर्सिटी बंद करें लोकपाल की नियुक्ति होने के बावजूद बच्चों को लोकपाल से मिलने नहीं दिया जा रहा है।

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद

मो नम्बर :-94255 72406