जिला पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र यादव के निर्दशानुसार थाना डौण्डीलोहारा एवं सायबर सेल बालोद द्वारा गठित पुलिस टीम ने चोरी के नगदी रकम व गहनो सहित दो चोरो को किया गिरफ्तार  

जिला पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र यादव के निर्दशानुसार थाना डौण्डीलोहारा एवं सायबर सेल बालोद द्वारा गठित पुलिस टीम ने चोरी के नगदी रकम व गहनो सहित दो चोरो को किया गिरफ्तार   
जिला पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र यादव के निर्दशानुसार थाना डौण्डीलोहारा एवं सायबर सेल बालोद द्वारा गठित पुलिस टीम ने चोरी के नगदी रकम व गहनो सहित दो चोरो को किया गिरफ्तार   

 

जिला पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र यादव के निर्दशानुसार थाना डौण्डीलोहारा एवं सायबर सेल बालोद द्वारा गठित पुलिस टीम ने चोरी के नगदी रकम व गहनो सहित दो चोरो को किया गिरफ्तार

 

   बालोद ( थाना डोंडी लोहारा):- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 09/04/23 को प्रार्थीयां श्रीमति रनिया मालेकर निवासी वार्ड नंबर 05 डौण्डीलोहरा द्वारा थाना आकर एक लिखित आवेदन प्रस्तुत किया गया था ।

  जिसमें दिनांक 09/04/23 के दोपहर करीब 01/00 बजे कोई अज्ञात व्यक्ति उसके घर के पेटी में रखे नगदी रकम 1,20,000 रूपये एवं करीब 60,000 रूपये के गहनो को चोरी कर ले गया हैं प्राप्त आवेदन पत्र के आधार पर थाना डीण्डीलोहारा में अपराध कं0 55 / 23 धारा 454,380 भादवि कायम कर घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दिये जाने पर पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के निर्देशन में तथा उप पुलिस अधीक्षक (मुख्या.) बालोद, सुश्री नवनीत कौर के मार्गदर्शन में थाना डौण्डीलोहारा एवं सायबर सेल बालोद की एक विशेष टीम गठीत कर आरोपी के पता साजी हेतू निर्देश एवं मार्गदर्शन दिया गया था।

  मामले के विवेचना के दौरान ज्ञात हुआ था कि आरोपी रूपेन्द्र जगनायक निवासी गुजरा एवं उसका एक अन्य साथी घटना दिनांक समय व स्थान पर संदिग्ध हालत में देखा गया हैं प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी रूपेन्द्र जगनायक ग्राम गुजरा के सकुनत पर मुखबीर तैनात किया गया था मुखबीर द्वारा डौण्डीलोहारा पुलिस को संदेही रूपेन्द्र को ग्राम गुजरा में देखे जाने की सूचना पर थाना डौण्डीलोहारा से पुलिस टीम भेजकर संदिग्ध स्थान की घेराबंदी कर आरोपी रूपेन्द्र जगनायक को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा ग्राम गुजरा के ही अपने एक अन्य साथी मोहन गेंदले के साथ घटना को घटित करना स्वीकार करने पर दूसरे आरोपी मोहन गेंदले को भिलाई से हिरासत में लेकर दोनो आरोपियो से चोरी की नगदी रकम 84,000 रूपया, एक नग सोने का कान का टाप्स, एक नग सोने का लॉकेट एवं एक जोडी चांदी का पायल बरामद किया गया हैं तथा आरोपियो को गिरफतार कर जेल दाखिल किया गया है।

 

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद मो नम्बर :-94255 72406