बालोद जिले में स्वाइन फ्लू को लेकर स्वास्थ विभाग     है। अलर्ट , दो भिलाई निवासी एक दल्ली राजहरा के भिलाई में निवास करने वाले एक 80 वर्षीय बुजुर्ग की स्वाइन फ्लू से सेक्टर 9 अस्पताल में हुई थी मौत      जिला मुख्यचिकत्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जे एल उइके ने कहा कि जिले में अभी स्वाइन फ्लू की एक भी मरीज नही है , इसके लिये स्वास्थ विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है जिले के सभी स्वास्थ केंद्रो को दिए है दिशा निर्देश

बालोद जिले में स्वाइन फ्लू को लेकर स्वास्थ विभाग     है। अलर्ट , दो भिलाई निवासी एक दल्ली राजहरा के भिलाई में निवास करने वाले एक 80 वर्षीय बुजुर्ग की स्वाइन फ्लू से सेक्टर 9 अस्पताल में हुई थी मौत       जिला मुख्यचिकत्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जे एल उइके ने कहा कि जिले में अभी स्वाइन फ्लू की एक भी मरीज नही है , इसके लिये स्वास्थ विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है जिले के सभी स्वास्थ केंद्रो को दिए है दिशा निर्देश
बालोद जिले में स्वाइन फ्लू को लेकर स्वास्थ विभाग     है। अलर्ट , दो भिलाई निवासी एक दल्ली राजहरा के भिलाई में निवास करने वाले एक 80 वर्षीय बुजुर्ग की स्वाइन फ्लू से सेक्टर 9 अस्पताल में हुई थी मौत       जिला मुख्यचिकत्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जे एल उइके ने कहा कि जिले में अभी स्वाइन फ्लू की एक भी मरीज नही है , इसके लिये स्वास्थ विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है जिले के सभी स्वास्थ केंद्रो को दिए है दिशा निर्देश

 

     बालोद जिले में स्वाइन फ्लू को लेकर स्वास्थ विभाग     है। अलर्ट , दो भिलाई निवासी एक दल्ली राजहरा के भिलाई में निवास करने वाले एक 80 वर्षीय बुजुर्ग की स्वाइन फ्लू से सेक्टर 9 अस्पताल में हुई थी मौत

     जिला मुख्यचिकत्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जे एल उइके ने कहा कि जिले में अभी स्वाइन फ्लू की एक भी मरीज नही है , इसके लिये स्वास्थ विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है जिले के सभी स्वास्थ केंद्रो को दिए है दिशा निर्देश

     बालोद :-जिले में स्वाइन फ्लू को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। लगभग एक सप्ताह पहले ही दल्लीराजहरा के 80 वर्षीय व्यक्ति की स्वाइन फ्लू से मौत होने की पुष्टि सेक्टर 9 अस्पताल के चिकित्सकों ने की है। अब स्वास्थ्य विभाग ने भी स्वाइन फ्लू की रोकथाम के लिए अस्पतालों में तैयारी कर ली है।

      जिला स्वास्थ्य विभाग की माने तो जिले में वर्तमान में एक भी स्वाइन फ्लू का मरीज नहीं है। एक मरीज दल्लीराजहरा का है, लेकिन वे भिलाई में रहते थे, उनकी मौत भिलाई के सेक्टर 9 अस्पताल में हुई है।जिला स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी जेएल उइके ने बताया कि स्वाइन फ्लू एक वायरस है। जब कोई व्यक्ति छींकता है तो उसका वायरस दूसरे व्यक्ति को संक्रमित कर देता है। यह तेजी से फैलने वाला वायरस है।

               ■■ स्वाइन फ्लू के लक्षण ■■

बुखार, खांसी, गले में खराश, सिर दर्द, ठंड लगना, शरीर में दर्द यह स्वाइन फ्लू के लक्षण हो सकते हैं। संक्रमण एक फ्लू की तरह होता है। इसे सामन्य समझकर इलाज व जांच नहीं कराई तो गंभीर हो सकता है।

             ■ ■ बचाव के लिए मास्क लगाए ■■

वर्तमान में वायरल फीवर व खांसी से शहर में बड़ी संख्या में लोग पीडि़त हैं। ऐसे में इनमें से कौन एच-1 एन-1 से संक्रमित है, यह चिन्हित कर पाना संभव नहीं है। स्वाइन फ्लू का इलाज सिर्फ सावधानी है। इसलिए लक्षण दिखे तो तत्काल इलाज कराएं व मास्क लगाएं। छींकते समय मुंह व नाक को भी ढंके।

                     ■■ आप रहें सावधान ■ ■

       चिकित्सकों का कहना है कि स्वाइन फ्लू होने पर इलाज में देरी नहीं किया जाना चाहिए। फ्लू अधिक बढ़ जाता है, तब मृत्यु होने का खतरा रहता है। जो बुजुर्ग हैं, बीपी, शुगर हो या कमजोर हो, गर्भावस्था में हो, तब अधिक अलर्ट रहने की जरूरत है। इसमें पानी की कमी को दूर करने के लिए जूस, गरम सूप, पानी और तरल खाद्य पदार्थों का सेवन करना चाहिए। इसमें आराम और नींद पूरी लेनी चाहिए। 

                  ■■ यह एहतियात जरूर बरतें ■■

      स्वाइन फ्लू अगर शहर में पैर पसार रहा है तब लोगों को स्वच्छता पर खास ध्यान देना है। इसमें छींकते वक्त नाक को ढंकना, खांसते वक्त रूमाल का इस्तेमाल करना, स्वाइन फ्लू से बचाव के लिए आंख, नाक, मुंह को छूने से बचना चाहिए।

रिपोर्ट खास :-  अरुण  उपाध्याय बालोद

मो नम्बर :- 94255 72406