सघन वाहन निरीक्षण के दौरान एसएसटी टीम एवं थाना अर्जुंदा को मिली बड़ी सफलता एक बोलेरो में 7 लाख रुपए नगद राशि पकड़ में आया।
सघन वाहन निरीक्षण के दौरान एसएसटी टीम एवं थाना अर्जुंदा को मिली बड़ी सफलता एक बोलेरो में 7 लाख रुपए नगद राशि पकड़ में आया।
निर्वाचन आयोग के सघन वाहन निरीक्षण के दौरान अर्जुंदा तहसील अंतर्गत अंतर जिला चेक पोस्ट चिरचार पर एसएसटी टीम एवं पुलिस टीम के द्वारा एक बोलेरो सहित लाख रुपए नगद राशि पकड़ा गया।
अर्जुंदा :-निर्वाचन आयोग के सघन वाहन निरीक्षण के दौरान एसएसटी टीम एवं थाना अर्जुंदा को मिली बड़ी सफलता एक बोलेरो में 7 लाख रुपए नगद राशि पकड़ में आया। थाना अर्जुंदा के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार एसएसटी टीम के अधिकारी एवं पुलिस थाना अर्जुंदा के द्वारा अंतर जिला चेक पोस्ट चिरचार के पास एक बोलेरो क्रमांक CG07 2Z4514 में चेकिंग चेकिंग किया गया जिसमें वाहन मालिक सागर केला पिता सुभाष केला निवासी जामगांव आर के पास एक काले रंग के बैग में 7 लाख रुपए नगद राशि मिला जिसके संबंध में पूछे जाने पर धान बिक्री की राशि है कहकर बताया गया किंतु इस बिक्री के संबंध में उचित दस्तावेज पेश नहीं किए जाने पर एस एस टी टीम एवं नायब तहसीलदार प्रिती चिरवतकर अर्जुंदा के द्वारा इस पूरे राशि को जप्त किया गया तथा थाना अर्जुंदा निरीक्षक मनीष सेन्डे के सुपुर्द किया गया व आगे की कार्रवाई के लिए सक्षम न्यायालय में पेश किया जाएगा।
इस संबंध में वाहन मालिक सागर केला पिता सुभाष केला निवासी जामगांव आर से बात करने पर उन्होंने बताया कि मेरा गांव में धान खरीदी बिक्री का कारोबार है और मैं लगातार तीन दिवस तक धान राजनांदगांव मंडी ले जा रहा था जिसका आज मेरे को पेमेंट किया गया तथा इसका मेरे पास कच्चा रसीद है किंतु मेरे द्वारा पक्का रसीद नहीं पेश किए जाने के कारण मेरे द्वारा बेचे गए धान की राशि 7 लाख रुपए एस एस टी टीम एवं नायब तहसीलदार अर्जुंदा के द्वारा जब तक किया गया।
इस पूरी गतिविधि में एसएसटी टीम के प्रभारी रामनारायण पिस्दा, एस एस टी टीम प्रभारी लोकेश कुमार साहू, विश्वास नागरे सदस्य एस एस टी टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।