*बालोद पुलिस की अंतरजिला चोर पर बड़ी कार्यवाही शातिर चोर गिरफ्तार।*   *शातिर चोर उमेश यादव उर्फ सन्नाटा के कब्जे से चोरी के 02 नग मोटर सायकल, 03 नग एक्टिवा बरामद कुछ दिन पूर्व ही जेल से जमानत पर हुआ था रिहा।*  *साइबर सेल टीम बालोद एवं थाना बालोद की संयुक्त कार्यवाही।* *अवैध कारोबार करने वालो के विरूद्ध बालोद पुलिस की कार्यवाही जारी रहेगी।*

*बालोद पुलिस की अंतरजिला चोर पर बड़ी कार्यवाही शातिर चोर गिरफ्तार।*    *शातिर चोर उमेश यादव उर्फ सन्नाटा के कब्जे से चोरी के 02 नग मोटर सायकल, 03 नग एक्टिवा बरामद कुछ दिन पूर्व ही जेल से जमानत पर हुआ था रिहा।*   *साइबर सेल टीम बालोद एवं थाना बालोद की संयुक्त कार्यवाही।*  *अवैध कारोबार करने वालो के विरूद्ध बालोद पुलिस की कार्यवाही जारी रहेगी।*
*बालोद पुलिस की अंतरजिला चोर पर बड़ी कार्यवाही शातिर चोर गिरफ्तार।*    *शातिर चोर उमेश यादव उर्फ सन्नाटा के कब्जे से चोरी के 02 नग मोटर सायकल, 03 नग एक्टिवा बरामद कुछ दिन पूर्व ही जेल से जमानत पर हुआ था रिहा।*   *साइबर सेल टीम बालोद एवं थाना बालोद की संयुक्त कार्यवाही।*  *अवैध कारोबार करने वालो के विरूद्ध बालोद पुलिस की कार्यवाही जारी रहेगी।*

 

  *बालोद पुलिस की अंतरजिला चोर पर बड़ी कार्यवाही शातिर चोर गिरफ्तार।*

  *शातिर चोर उमेश यादव उर्फ सन्नाटा के कब्जे से चोरी के 02 नग मोटर सायकल, 03 नग एक्टिवा बरामद कुछ दिन पूर्व ही जेल से जमानत पर हुआ था रिहा।*

 *साइबर सेल टीम बालोद एवं थाना बालोद की संयुक्त कार्यवाही।*

*अवैध कारोबार करने वालो के विरूद्ध बालोद पुलिस की कार्यवाही जारी रहेगी।*

 बालोद :- पुलिस अधीक्षक बालोद डॉ जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक के मार्गदर्शन पर व एसडीओपी बालोद प्रतीक चतुर्वेदी के पर्यवेक्षण में जिला बालोद के समस्त थाना/चौकी क्षेत्र के चोरी के प्रकरण में अज्ञात आरोपियों के पतासाजी हेतु थाना बालोद/ सायबर सेल टीम को निर्देशित किया गया था जिस पर सायबर सेल व थाना बालोद के द्वारा थाना क्षेत्र में हुए मोटर सायकल चोरी की पतासाजी कर शातिर चोर से कुल 05 नग दोपहिया वाहन बरामद करने में सफलता मिली है।

   मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 05.11.2023 को गंजपारा बालोद निवासी मोहम्मद नाजिर अहमद ने अपने मोटर सायकल को अपने गैरेज के सामने खड़ा किया था ।

   जिसे किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया था। प्रार्थी की शिकायत पर थाना बालोद में अपराध क्रमांक 04/2024 धारा 379 कायम कर अज्ञात आरोपी के पतासाजी हेतु निर्देशित किया गया था ।

  जिस पर सायबर सेल टीम व थाना बालोद के द्वारा घटना स्थल के आसपास का सीसीटीवी फुटेज प्राप्त कर उसका बारिकी से एनालिसिस किया गया जिसमें एक अज्ञात आरोपी के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई।

   सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पतासाजी की जा रही थी जिस पर गठित टीम द्वारा प्रकरण के आरोपी उमेश यादव उर्फ सन्नाटा पिता संतराम यादव उम्र 36 साल निवासी एसटीएफ कॉलोनी ग्राम बघेरा थाना कोतवाली दुर्ग को चोरी के मोटर सायकल सहित पकड़कर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपने कथन में बताया गया कि वह दिनांक 05.12.2023 को गंजपारा बालोद से हीरो होण्डा सीडी डान सीजी 07 एल 1930 को चोरी किया था और नवम्बर माह में गुण्डरदेही बस स्टैण्ड से एक्टिवा सीजी 05 एच 9211 और दिनांक 09.12.2023 को ग्राम पांगली से मोटर सायकल होण्डा साइन क्रमांक सीजी 07 डीके 8406 को दिनांक 17.12.23 को ग्राम चैनगंज गुण्डरदेही से स्कुटी टीवीएस जुपिटर क्रमांक सीजी 07 बीके 7706 एवं दिनांक 28.12.23 को राजनांदगांव से होण्डा एक्टिवा क्र. सीजी 08 यु 1037 चोरी कर अलग-अलग स्थानों में रखना बताया आरोपी के निशानदेही पर आरोपी के कब्जे से 03 नग एक्टिवा एवं 02 नग मोटर सायकल दोपहिया वाहन बरामद कर आरोपी उमेश यादव उर्फ सन्नाटा पिता संतराम यादव उम्र 36 साल निवासी एसटीएफ कॉलोनी ग्राम बघेरा थाना कोतवाली दुर्ग जिला दुर्ग को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। उक्त प्रकरण में आरोपी के पतासाजी व गिरफ्तारी में थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक रविशंकर पांडे ,सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक श्री जोगेन्द्र साहू, सउनि पारख साहू थाना बालोद, सायबर सेल से प्रधान आरक्षक भुनेश्वर मरकाम, प्रधान आरक्षक विवेक शाही, आरक्षक पूरन देवांगन, आरक्षक राहुल मनहरे, आरक्षक विपिन गुप्ता, आरक्षक आकाश दुबे, आरक्षक संदीप यादव, आरक्षक आकाश सोनी,थाना सुरेगांव से आरक्षक विकास साहू आर. यशवंत देशमुख की सराहनीय भूमिका रही है ।

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद मो नम्बर :- 94255 72406