जिले में पुलिस अधीक्षक जितेंद यादव के निर्देशानुसार अवैध रूप से मादक पदार्थों , की बिक्री पर रोकथाम खिलाफ लगातार चलाये जा रहे है , विशेष अभियान ,,  शहर थाना प्रभारी रविशंकर पांडे की गठित टीम ने जिसके तहत विभिन्न जगहों से पांच लोगों को अवैध शराब बिक्री करते गिरफ्तार कर की कार्यवाही

 जिले में पुलिस अधीक्षक जितेंद यादव के निर्देशानुसार अवैध रूप से मादक पदार्थों , की बिक्री पर रोकथाम खिलाफ लगातार चलाये जा रहे है , विशेष अभियान ,,   शहर थाना प्रभारी रविशंकर पांडे की गठित टीम ने जिसके तहत विभिन्न जगहों से पांच लोगों को अवैध शराब बिक्री करते गिरफ्तार कर की कार्यवाही
 जिले में पुलिस अधीक्षक जितेंद यादव के निर्देशानुसार अवैध रूप से मादक पदार्थों , की बिक्री पर रोकथाम खिलाफ लगातार चलाये जा रहे है , विशेष अभियान ,,   शहर थाना प्रभारी रविशंकर पांडे की गठित टीम ने जिसके तहत विभिन्न जगहों से पांच लोगों को अवैध शराब बिक्री करते गिरफ्तार कर की कार्यवाही

 

 जिले में पुलिस अधीक्षक जितेंद यादव के निर्देशानुसार अवैध रूप से मादक पदार्थों , की बिक्री पर रोकथाम खिलाफ लगातार चलाये जा रहे है , विशेष अभियान ,,

 शहर थाना प्रभारी रविशंकर पांडे की गठित टीम ने जिसके तहत विभिन्न जगहों से पांच लोगों को अवैध शराब बिक्री करते गिरफ्तार कर की कार्यवाही

  बालोद :- बालोद थाना क्षेत्र में कोतवाली पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेचे जाने के खिलाफ पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाकर विभिन्न जगहों से पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

  पुलिस ने आरोपीयों से कुल 154 देशी प्लेन पौवा जप्त किया है।

 क्षेत्र में हो रहे अवैध शराब, गांजा की तस्करी को रोकने हेतु लगातार जारी रहेगा कार्यवाही अवैध रूप से शराब, गांजा की तस्करी को रोकने हेतु पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज के निर्देशन पर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद सुशील कुमार नायक एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद प्रतीक चतुर्वेदी पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक रविशंकर पाण्डेय के नेतृत्व में थाना स्तर पर एक विशेष टीम तैयार किया गया।

  जिसके तहत बुधवार को सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम लाटावोड़, भोईनापार, अरौद, नेवारीकला में अवैध रूप से शराब की बिक्री कर रहा है कि सूचना पर अलग-अलग टीम बनाकर घेराबंदी कर पकड़ने पर संदेही का नाम पता पुछने पर अपना अपना नाम लक्ष्मण नेताम पिता रामप्रसाद नेताम उम्र 31 साल ग्राम अरीद थाना बालोद जिसके कब्जे से देशी प्लेन शराब कुल 31 नग देशी प्लेन शराब जब्त किया।दिलीप सतनामी पिता रजवा राम सतनामी उम्र 35 साल ग्राम नेवारीकला थाना बालोद जिसके कब्जे से देशी प्लेन शराव कुल 30 नग देशी प्लेन ।कैलाश कुमार साहू पिता गोवर्धन साहू उम्र 52 साल ग्राम लाटावोड़ थाना व जिला बालोद जिसके कब्जे से देशी प्लेन शराब कुल 30 नग देशी प्लेन शराब ।

  कौशल टंडन पिता व्यासनारायण टंडन उम्र 30 साल ग्राम भोईनापार थाना व जिला बालोद बालोद थाना जिसके कब्जे से देशी प्लेन शराव कुल 32 नग देशी प्लेन शराब।

  मानक दास पिता मिलन दास उम्र 52 साल ग्राम भोईनापार थाना व जिला बालोद जिसके कब्जे से देशी प्लेन शराब कुल 31 नग देशी प्लेन शराब को बरामद कर धारा 342) आबकारी एक्ट कायम किया गया है।

उक्त सभी आरोपीगण के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर सभी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।

रिपोर्ट खास :-अरुण उपाध्याय बालोद

मो नम्बर :- 94255 72406