बालोद जिले के युवाओं ने सुना प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का संबोधन जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित किया गया युवा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन

बालोद जिले के युवाओं ने सुना प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का संबोधन जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित किया गया युवा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन
बालोद जिले के युवाओं ने सुना प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का संबोधन जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित किया गया युवा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन

 

  बालोद जिले के युवाओं ने सुना प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का संबोधन जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित किया गया युवा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन

  बालोद, :-12 जनवरी 2024 युवाओं के प्रेरणास्त्रोत स्वामी विवेकानंद के जंयती पर महाराष्ट्र राज्य के नासिक शहर में आयोजित 27वें राष्ट्रीय युवा दिवस समारोह के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए संबोधन को बालोद जिले के युवाओं ने भी वर्चुअली सुना।

   कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि समय हर किसी को उनके जीवन का सुनहरा अवसर जरूर प्रदान करता है।

  प्रधानमंत्री श्री मोदी ने देश के युवाओं का प्रत्येक क्षेत्रों में बहुमूल्य भागीदारी एवं उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि आज हमारे युवाओं के पास इतिहास बनाने का सुनहरा अवसर है।

  उल्लेखनीय है कि बालोद जिला प्रशासन द्वारा आज जिला पंचायत सभाकक्ष में युवा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

  कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनादेवी देशलहरा, कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष  राकेश यादव,  केसी पवार, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती संध्या भारद्वाज, श्री राकेश बाफना,  पालक ठाकुुर, श्री शरद ठाकुर एवं  तोमन साहू सहित अन्य जन प्रतिनिधियों के अलावा जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव, संयुक्त कलेक्टर  योगेन्द्र श्रीवास एवं अन्य अधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में युवा-युवति उपस्थित थे।

  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नवनिर्माण में युवाओं के योगदान तथा युवाओं के सर्वांगीण विकास एवं एक सशक्त और बेहतर भारत के निर्माण हेतु युवाओं की अनिवार्य भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम में योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

  इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने युवाओं से भारत को विकसित राष्ट्र बनाने और नई ऊँचाई पर ले जाने हेतु अपनी बहुमूल्य भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान भी किया।

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद

मो नम्बर :-94255 72406