पांच प्रकरणों में कार्रवाई लंबित, ग्रामीणों में आक्रोश, संसदीय सचिव से की शिकायत

पांच प्रकरणों में कार्रवाई लंबित, ग्रामीणों में आक्रोश, संसदीय सचिव से की शिकायत
पांच प्रकरणों में कार्रवाई लंबित, ग्रामीणों में आक्रोश, संसदीय सचिव से की शिकायत

पांच प्रकरणों में कार्रवाई लंबित, ग्रामीणों में आक्रोश, संसदीय सचिव से की शिकायत

देवरीबंगला :- रविवार को सुबह अर्जुंदा स्थित संसदीय सचिव व विधायक कुंवर सिंह निषाद के निवास 50 से अधिक ग्रामीण देवरी के ग्राम पटेल सहित अन्य चार प्रकरण को लेकर शिकायत करने पहुंचे। ग्रामीणों की मांग थी कि परसाडीह (सु) के डार्मेंद्र साहू, देवरी की किरण देवांगन, पसौद के सालिक पटेल, मारी बंगला के गुमटी प्रकरण में परेशान करने वाले तथा देवरी बंगला के प्रेमलाल साहू को ग्राम पटेल व पंच पद से बर्खास्त करने की मांग को लेकर संसदीय सचिव व विधायक को तत्काल कार्रवाई करने ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों की मांग थी कि 2 माह से अधिक होने पर भी संबंधित ऊपर कोई कार्यवाही नहीं होना संदेहास्पद है। कई साक्ष छिपाए जा रहे हैं। पांचो प्रकरण में कार्यवाही नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ रहा है। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में असुरक्षा की भावना उत्पन्न हो रही है तथा पुलिस पर से विश्वास उठता जा रहा है। परसाडीह के नेतराम साहू ने बताया कि मेरे पुत्र को डराने और धमकाने वालों पर तत्काल कार्रवाई करें। सरपंच पर करें कार्यवाही :- ग्राम प्रसाद के सालिक पटेल की विधवा पत्नी ने बताया कि उनके पति पर दबाव डालने वाले पर कार्यवाही करने पुलिस थाना में रिपोर्ट लिखवाई थी जिसे वापस लेने ग्राम पंचायत पसौद के सरपंच ने दबाव डाला था। सरपंच ने धमकी दी कि उसकी पेंशन, राशन सहित सभी सरकारी योजनाएं बंद कर दी जाएगी। जिसकी शिकायत भी थाना देवरी में की है। देवरीबंगला के ग्राम पटेल तथा पंच प्रेमलाल साहू को दोनों पद से हटाने ग्रामीणों ने शिकायत पत्र एसडीएम को दिया था। जिस पर भी आज तक कार्यवाही नहीं हुई। संसदीय सचिव व विधायक को ग्राम परसाडीह,चे/ब/नवागाव,पसौद तथा देवरीबंगला के ग्रामीणों ने अल्टीमेटम दिया कि पांचो प्रकरण पर शीघ्र कार्यवाही नहीं होने पर उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। ग्रामीणों के साथ जनपद अध्यक्ष जागृत सोनकर, कोदूराम दिल्लीवार, दुर्गा ठाकुर, केशव शर्मा, राधेश्याम देवांगन, अशोक परसाई, मुन्ना सिन्हा, इंदरमन देशमुख, शिव साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

रिपोर्ट :- अरुण उपाध्याय