इंडोर स्टेडियम में सिंथेटिक बैडमिंटन कोर्ट का लोकार्पण महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने किया 

इंडोर स्टेडियम में सिंथेटिक बैडमिंटन कोर्ट का लोकार्पण महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने किया 
इंडोर स्टेडियम में सिंथेटिक बैडमिंटन कोर्ट का लोकार्पण महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने किया 

इंडोर स्टेडियम में सिंथेटिक बैडमिंटन कोर्ट का लोकार्पण महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने किया 

 

बालोद-जिले के डोंडीलोहरा इंडोर स्टेडियम में सिंथेटिक बैडमिंटन कोर्ट का लोकार्पण महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने किया।

कार्यक्रम की शुरुआत मां शारदे की पूजा अर्चना के साथ प्रारभ किया गया। तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत बैडमिंटन क्लब के विभिन्न सदस्यों के द्वारा किया गया सर्वप्रथम बैडमिंटन क्लब डौंडीलोहारा के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार देवांगन ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में इनडोर स्टेडियम की महत्ता एवं बैडमिंटन खेल की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। बीते दिनों को याद करते हुए उन्होंने बताया कि पूर्व में यह स्टेडियम पूर्णता सीमेंटकृत था जिससे खिलाड़ियों को हमेशा हाथ पैर लगने का फैक्चर होने का भय बना रहता था ।मुख्य अतिथि के समक्ष उक्त बातें एक वर्ष पूर्व रखी गई थी। मुख्य अतिथि ने सहजता से स्वीकार करते हुए अपना संपूर्ण योगदान देकर इस सीमेंटी कृत बैडमिंटन कोर्ट को पूर्णता सिंथेटिक बैडमिंटन कोर्ट में बदल दिया।इस लिए हम सभी क्लब के मेंबर मंत्री का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करते हैं। देवांगन ने एक नवीन स्टेडियम तथा वर्तमान स्टेडियम परिसर को पूर्णता सीमेंटीकृत करने हेतु विशेष अतिथि लोकेश्वरी गोपी साहू अध्यक्ष नगर पंचायत डौंडीलोहारा एवं श्रीमती विद्या शर्मा उपाध्यक्ष नगर पंचायत डौंडीलोहारा से आग्रह किया और अंत में उन्होंने सभा में उपस्थित सभी लोगों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।लोकार्पण के इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित श्रीमती लोकेश्वरी गोपी साहू अध्यक्ष नगर पंचायत डौंडीलोहारा ने स्टेडियम परिसर को सीमेंटकृत करने के लिए अपनी सहमति प्रदान की एवं सभा में उपस्थित विशेष अतिथि के रूप में श्रीमती विद्या शर्मा उपाध्यक्ष नगर पंचायत डौंडीलोहारा स्टेडियम के रखरखाव तथा बेहतर व्यवस्थापन के लिए हर संभव मदद करने का आश्वासन क्लब को दिया।इस अवसर पर मंत्री प्रतिनिधि अनिल लोढ़ा ने डौंडीलोहारा बैडमिंटन क्लब के सभी सदस्यों के प्रयास की सराहना की एवं युवा कांग्रेस नेता जतिन भेड़िया के सार्थक पहल के लिये मंच से धन्यवाद ज्ञापित किया एवं मंत्री से यथासंभव जैसा भी पहल इस स्टेडियम के लिए हो सके करने के लिए अनुरोध किया।कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया मंत्री महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण छत्तीसगढ़ शासन न्यू सिंथेटिक बैडमिंटन कोर्ट के लिए सबको बधाई दी तथा आदिवासी अंचल में बैडमिंटन के खेल प्रतिभा को आगे बढ़ाने के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की एवं डौंडीलोहारा बैडमिंटन क्लब की मांग के अनुरूप उन्होंने परिसर में डोम बनाने की घोषणा की हैं। जिसमें सभी प्रकार के खेल सभी मौसम में खेला जा सके तथा इस अंचल की प्रतिभा को जिला स्तर राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाया जा सके

 इस कार्यक्रम में नगर पंचायत डौंडी लोहारा के एल्डरमैन हस्तीमल सांखला, संजय गुप्ता डौंडीलोहारा ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष गोपाल प्रजापति मेघनाथ साहू गोपी नारायण साहू, इसके अलावा तहसीलदार आर आर दुबे बीईओ लूणकरण ठाकुर एकलव्य महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य कोसरे राष्ट्रगान समिति से डॉक्टर बीएल साहसी. धर्मेंद्र निषाद समाजसेवी दिनेश लोढा, गुलाब भंसाली, शिक्षक राकेश जोगी , गैद लाल साहू टोमेश्वर साहू संतोष मंडावी ,मूलचंद शर्मा अध्यक्ष राज्य वन कर्मचारी संध, दिलीप बाफना, लूणकरण भंसाली, सुबोध भंसाली, एम ए आर खान, मिश्री लाल लोढा पुनेश्वर देवांगन एवं डौडी लोहारा गरबा ग्रुप से शमती हर्षा देवांगन ममता गौर सहित अन्य लोग अवस्थित थे।इस कार्यक्रम में जिला बालोद बैडमिंटन संघ के सदस्य रुपेश कश्यप भी उपस्थित हुए जिनके कुशल मार्गदर्शन से बालोद एवं दल्ली राजहरा की चार खिलाड़ी राज्य स्तर पर अपना स्थान बनाए इन खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बैडमिंटन क्लब डौंडीलोहारा के कोषाध्यक्ष हर्षित लोढा, संदीप जैन सांसद प्रतिनिधि सचिव आशीष बाफना सह सचिव महेश कोलियारे बलराज गौर दिलीप भंसाली शिखर लोढा अन्य सदस्यों में महेंद्र पटेल लक्की भंसाली , अंकुश लोढ़ा,अमित डोसी प्रतीक लोढा जयकरण लोढ़ा आदि सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा सभा का सफल संचालन आशीष कुलदीप ने किया।

उक्त जानकारी कुमार देवांगन ने दी।

 

 

समाचार विज्ञापन एवं सुझाव के लिए

cgnewsplus24@gamilcom

संपर्क

7089094826

9302694826