छत्तीसगढ़ प्रदेश 24-25 बजट को भाजपा नेताओं ने सराहा कहा कि मोदी की गारंटी को पूरा करने वाला बजट है ।

छत्तीसगढ़ प्रदेश 24-25 बजट को भाजपा नेताओं ने सराहा कहा कि मोदी की गारंटी को पूरा करने वाला बजट है ।
छत्तीसगढ़ प्रदेश 24-25 बजट को भाजपा नेताओं ने सराहा कहा कि मोदी की गारंटी को पूरा करने वाला बजट है ।

 

 छत्तीसगढ़ प्रदेश 24-25 बजट को भाजपा नेताओं ने सराहा कहा कि मोदी की गारंटी को पूरा करने वाला बजट है ।

 बालोद :- छत्तीसगढ़ प्रदेश मे नवगठित भाजपा सरकार मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने वर्ष 2024 -25 का बजट प्रस्तुत किया

   नवगठित सरकार का यह पहला बजट अमृत कल के निव का बजट है बालोद जिले के भाजपा नेताओं ने इस बजट को गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी की समृद्धि और पूंजीगत व्यय बढ़कर अधो संरचना विकास को प्रोत्साहित करने तथा राज्य के युवाओं के लिए रोजगार एवं आजीविका को बढ़ावा देने वाला ।

  बजट बताया एवं यह बजट मोदी की गारंटी के तहत वादों को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया जिला भाजपा अध्यक्ष पवन साहू ने इस बजट को महिला ,युवाओं ,किसानों के भविष्य को संवारने वाला बजट बताया यह बजट छत्तीसगढ़ के विकास का एक संकल्प लेकर निश्चित लक्ष्य बता रहा है जिसमें राज्य की जीडीपी को 5 साल में दुगना किया जाना है ।

  कहा कि बजट मोदी की गारंटी को पूरा करने वाला है इस बजट में महतारी वंदन, किसानों को भुगतान, प्रधानमंत्री आवास ,जल जीवन मिशन, राम लाल दर्शन ,मुफ्त इलाज ,भूमिहीन, कृषि मजदूरों के लिए प्रावधान सहित मोदी की कई गारंटीयों को पूरा करने का प्रावधान किया गया है उन्होंने कहा कि यह बजट हर चुनौतियों को चुनौती दे रहा है ।

  राज्य की आए बिना किसी पर कर बोझ डाले 22% बढ़ाने का लक्ष्य प्रशंसनीय इस बजट से छत्तीसगढ़ के लोगों में खुशहाली आएगी यह बजट छत्तीसगढ़ के विकसित राज्य बनाने के सपने को सरकार के लिए मिल का पत्थर होगा।

  पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य कृष्णकांत पवार ने कहा कि यह बजट छत्तीसगढ़ के विकास को एक नई रफ्तार देगा यह केवल राशियों के आवंटन नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ के विकास को एक नया रोड मैप है ।

  जिससे छत्तीसगढ़ अग्रणी राज्यों में खड़ा हो सकेगा छत्तीसगढ़ के विकास में टेक्नोलॉजी का उपयोग, बच्चों की पढ़ाई के लिए नालंदा परिसर जैसे नए 22 संस्थान ,160 आईटीआई का उन्नयन, छत्तीसगढ़ प्रौद्योगिकी संस्थान, बस्तर विश्वविद्यालय में नवीन शिक्षण विभाग जैसे अन्य जिलों में साइंस सिटी, एस्ट्रो पार्क, एग्रो बिजनेस कॉलेज, क्रीडा प्रोत्साहन योजना, गोढी भाषा के प्रोत्साहन हेतु सॉफ्टवेयर निर्माण सहित ऐसे प्रावधान बजट में है जो छत्तीसगढ़ के विकास को तेजी देंगे प्रीतम साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ के समग्र विकास के लिए इस बजट में हर पहलू को ध्यान दिया गया है शिक्षा, स्वास्थ्य ,बुनियादी पेयजल ,अधो संरचना सहित समाज के अंतिम व्यक्ति तक चिंता की गई है उन्होंने कहा कि बस्तर से लेकर सरगुजा एवं पूरे छत्तीसगढ़ के संपूर्ण विकास का दस्तावेज है छत्तीसगढ़ में विकास के साथ जनता पर किसी भी प्रकार का कोई भार नहीं होगा वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बजट प्रखरता से प्रस्तुत किया है कांग्रेस सरकार में 5 वर्षों से दुर्भावना पूर्वक 16 लाख मकान प्रधानमंत्री आवास को रोक रखा इस बजट में भाजपा सरकार ने 2024 -25 बजट में 18 लाख प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए ₹8369 करोड रुपए का प्रावधान जोड़ा है इससे गरीबों के पक्के आवास का सपना साकार होगा इस बजट में डिजिटल तकनीक और आईटी कन्वर्ट सेवाओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए 266 करोड रुपए का प्रावधान ,नेट परियोजना 66 करोड़ ,पीएम वाणी प्रोजेक्ट 37 करोड़ ,एकीकृत प्रोक्योरमेंट परियोजना 15 करोड़, अटल डैशबोर्ड 5 करोड़ जैसी प्रावधान रखकर छत्तीसगढ़ को डिजिटल युग में तेजी से आगे बढ़ेगा भाजपा नेता यज्ञ दत्त शर्मा ने कहां की मोदी जी के मिशन विकसित भारत योजना के लिए यह बजट कारगर सिद्ध होगा तेंदूपत्ता संग्रह को गत वर्ष ₹4000 प्रति मानक बोरा से बढ़कर 5500 प्रति मानक बोरा भुगतान सराहनी है साथ ही राज्य के पांच शक्तिपीठों के विकास की विस्तृत योजना बनाने हेतु 5 करोड रुपए का प्रावधान स्वागत योग्य है दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर योजना के तहत भूमिहीन कृषि मजदूरों को गत वर्ष ₹7000 से बढ़कर ₹10000 वार्षिक भुगतान के लिए 500 करोड रुपए का प्रावधान किया गया है युवाओं को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ उधम क्रांति योजना के क्रियान्वयन का प्रावधान रखा गया है जिला महामंत्री देवेंद्र जायसवाल ने कहा कि ग्रामीण घरों को नल से जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जल जीवन मिशन के तहत 4500 करोड रुपए का प्रावधान सराहनी है प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने कहा कि बस्तर और सरगुजा को एक पर्यटन और प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र विकसित किए जाएंगे रायपुर भिलाई के आसपास राज्य राजधानी क्षेत्र एससीआर विकसित किए जाएंगे छत्तीसगढ़ सेंटर ऑफ स्मार्ट गवर्नेंस का गठन छत्तीसगढ़ आर्थिक सलाहकार परिषद का गठन दूरगामी सोच का परिणाम है नए उद्योग को नीति में शामिल करने के लिए नई उद्योग नीति तैयार की जाएगी कृषक को भाजपा जिला उपाध्यक्ष राकेश छोटू यादव ने कहा कि कृषि उन्नति योजना के तहत 10000 करोड रुपए का प्रावधान इसमें 24.72 लाख से अधिक किसानों को लाभ होगा गत वर्ष की तुलना में 2 लाख 30 हजार सेअधिक किसान लाभान्वित होंगे जिला उपाध्यक्ष संध्या भारद्वाज महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष दीपा साहू ने कहा कि महिलाओं को पोषित सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महतारी वंदन योजना के तहत प्रतिवर्ष ₹12000 सहायता का प्रावधान रखा गया है जिसके लिए प्रदेश सरकार का महिलाओं की ओर से आभार कृषक एवं महामंत्री किशोरी साहू ने कहा कि हायर सेकेंडरी स्कूल के विकास और रखरखाव के लिए 3952 करोड रुपए तथा किसानों को 5 एचपी तक कृषि पंपों के लिए मुफ्त बिजली आपूर्ति के लिए 3500 करोड रुपए का प्रावधान स्वागत योग्य है पूर्व विधायक वीरेंद्र साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना के लिए 3400 करोड रुपए का प्रावधान प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए 841 करोड रुपए का प्रावधान परिवहन एवं आम जनता के पोषण के लिए लाभदायक होगा पूर्व जिला अध्यक्ष लेख राम साहू ने कहा कि ई वाहनों को प्रोत्साहन, कुसुम योजना को अपनाने आदि के अलावा कार्बन उत्सर्जन में कमी के लिए जलवायु कार्य योजना तैयार की जा रही है राज्य की खेल सुविधाओं और अधो संरचना विकसित करने के लिए प्राथमिकता बजट में शामिल किया गया है जो स्वागत योग्य है भाजपा युवा नेता आदित्य पिपरे, जितेंद्र साहू,तोमन साहू ,अकबर तिगाला, शुभ सिह कुरेटि,डिशोक जांगड़े ने कहा कि इस बजट में 10 आधारभूत स्तंभों के रूप में तैयार किया गया है जो 2047 तक हमारे मध्यावधि और दीर्घकाली के लक्षण को प्राप्त करेगा 5 वर्षों में हमारे राज्य की जीडीपी को 5 लाख करोड़ से दुगना करके 2028 तक 10 लाख करोड़ करने का लक्ष्य रखा गया है इस बजट में हर वर्ग की चिंता की गई है इस परिकल्पना के साथ कि हम विकास की हर संभावनाओं के लिए छूटेंगे तकनीकी संसाधनों को प्रोत्साहित करने वाला बजट है जिसमें हम नवीन संसाधनों के साथ विकास के नए आम को छू पाएंगे।

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद

मो नम्बर :- 94255 72406