राष्ट्रीय सिविल सर्विस कैरम प्रतियोगिता, पटना बिहार में टीम छत्तीसगढ़ द्वारा ( जिसमे प्रतिनिधित्व कर्ता में मूलचन्द शर्मा भी शामिल ) मार्च - पास्ट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
राष्ट्रीय सिविल सर्विस कैरम प्रतियोगिता, पटना बिहार में टीम छत्तीसगढ़ द्वारा ( जिसमे प्रतिनिधित्व कर्ता में मूलचन्द शर्मा भी शामिल ) मार्च - पास्ट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
----o----
बालोद :- राष्ट्रीय सिविल सर्विस कैरम प्रतियोगिता, पटना (बिहार) में दिनांक 10.02.2024 से 15.02.2024 तक आयोजित की गई है,
जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व लाखन सोनी, पंकज मेहता, मूलचंद शर्मा, मिलिंद छेदैया, निलेश देवांगन, प्रशांत चौरे, लेखराम वर्मा, जागेश्वर लहरे, (पुरुष वर्ग), पुष्पा सिंह, पूर्णिमा मिश्रा, सोनाली राव, रीता चौबे(महिला वर्ग) द्वारा किया जा रहा है ।
हेमेंद्र साहू (मैनेजर) और सौरभ शर्मा (कोच) के रूप में टीम के साथ शामिल है । राष्ट्रीय कैरम प्रतियोगिता का शुभारंभ पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, कंकनबाग, पटना (बिहार) में बिहार के मुख्य सचिव आईएएस अमीर सुमानी द्वारा शुभारंभ हर्षोल्लास के वातावरण में किया गया ।
इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न प्रदेशों की टीम के 485 खिलाड़ियों द्वारा मार्च - पास्ट किया गया जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा और छत्तीसगढ़ राज्य को इस श्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु मंच पर सम्मानित किया गया ।
इसके पूर्व आयोजक स्पोर्ट्स विभाग, बिहार के सदस्यों द्वारा स्टेशन और एयरपोर्ट पर आत्मीयता से स्वागत किया गया ।
रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद
मो नम्बर :- 94255 72406