लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा का बालोद विधानसभा स्तरीय बैठक संपन्न

लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा का बालोद विधानसभा स्तरीय बैठक संपन्न
लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा का बालोद विधानसभा स्तरीय बैठक संपन्न

 

 लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा का बालोद विधानसभा स्तरीय बैठक संपन्न

  बालोद :- आसन्न लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा बैठकों का दौर जारी है इस दृष्टिकोण से जिला भाजपा कार्यालय बालोद में बालोद विधानसभा स्तरीय कोर कमेटी एवं पदाधिकारीयो की बैठक संपन्न हुई

    बैठक लेने प्रभारी के रूप में कांकेर लोकसभा संयोजक भारत मटियार एवं सहसंयोजक यज्ञ दत्त शर्मा ने बालोद विधानसभा कोर कमेटी, चुनाव प्रबंधन समिति, जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, महामंत्री ,मोर्चा जिला अध्यक्ष, महामंत्री ,पार्षद एवं जनप्रतिनिधियों सहित प्रमुख जनों की उपस्थिति में बैठक संपन्न कराई

    सर्वप्रथम जिला भाजपा अध्यक्ष पवन साहू ने स्वागत भाषण में लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा की विजन पर प्रकाश डालें कहां की विकसित भारत के संकल्प 2047 को लेकर 2024 का यह चुनाव भारत की दशा और दिशा देने वाला चुनाव है।

    मोदी जी ने हर वर्ग के लिए कार्य किया है भारतीय जनता पार्टी और मोदी जी को देश ही नहीं विदेश में भी आशा भरी निगाहों से देख रहा है मोदी जी के नेतृत्व में प्रचंड बहुमत के साथ बीजेपी जीत कर आएगी साथ ही संगठन द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों को समय पर कार्य करने दीवाल लेखन, गांव चलो घर चलो अभियान एवं ग्राम परिक्रमा कार्यक्रम को लेकर सभी कार्यकर्ताओं को आह्वान किया है कि केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं एवं लोगों की अपेक्षाओं एवं समस्याओं को जानकर राज्य सरकार व केंद्र सरकार को संगठन द्वारा अवगत कराकर जन अपेक्षाओं को पूरा करने प्रत्येक कार्यकर्ता पूरी लगन से कम करें

    प्रभारी के रूप में उपस्थित कांकेर लोकसभा संयोजक भारत मटियारा ने सभी कार्यकर्ताओं की समीक्षा करते हुए विधानसभा में हो रहे कार्यक्रमों की जानकारी ली तथा पार्टी के द्वारा दिए कार्यों को करने के लिए मार्गदर्शन दिया

    कहां की मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार एवं वर्तमान राज्य सरकार मोदी जी के गारंटी के साथ सभी के कल्याण के लिए कार्य कर रही है हमें जनता तक अपनी राजनीतिक अच्छाइयों को बताना है राष्ट्रीय नेतृत्व बड़े लक्ष्य को लेकर कार्य कर रही है हम सबको अपनी जिम्मेदारी एवं भागीदारी सुनिश्चित कर फिर इस बार मोदी सरकार बनानी है ।

   कांकेर लोकसभा सहसंयोजक यज्ञ दत्त शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की केंद्रीय नेतृत्व ने 400 से अधिक सीट जीतने का संकल्प लिया है

   जिसके लिए हमें प्रत्येक बूथ पर 10% वोट बढ़ाने का आह्वान केंद्रीय नेतृत्व का है कार्यक्रम निश्चित समय पर हो इसके लिए हमें अभी से जुट जाना चाहिए दल के लिए दिल का समन्वय आवश्यक है 51% वोट शेयर निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी के जनाधार को देखकर लग रहा है केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं हर वर्ग को छू कर जा रही है ।

   देश में सर्वजन सुखी एवं सुरक्षित महसूस कर रहे हैं राज्य की सरकार मोदी जी के गारंटी को लगातार पूरी करती जा रही है हम सब कार्यकर्ताओं को सामूहिक परिश्रम से देश एवं जनता की सेवा में अपना समर्पण देना है।

   इस बैठक में विशेष रूप से उपस्थित रहे प्रदेश कार्य समिति सदस्य कृष्णकांत पवार, नंद कुमार ओझा, राकेश छोटू यादव, धरम सिंह साहू, नंदकिशोर शर्मा ,यादराम साहू, शरद ठाकुर, नरेश साहू, राजीव शर्मा, प्रेम साहू, कौशल साहू ,आदित्य पिपरे, दीपा साहू, अकबर तिगाला, मेहत्तर नेताम, संतोष कौशिक, चित्रसेन साहू,सुरेंद्र देशमुख ,पालक ठाकुर, दुर्गानंद साहू, खेमलाल देवांगन, प्रेमलता साहू, किर्तिका साहू, सरोजिनी साहू, अनसूया ध्रुव, जीतेश्वरी निषाद, विनोद गिरि गोस्वामी, हरिश्चंद्र साहू, चिंताराम साहू, चंदन लाल सिन्हा, विनोद कौशिक, मणिकांत बघेल, संदीप साहू ,संजय साहू ,राजेंद्र कनेकर किशन लाल साहू रोहित साहू प्रदीप कुमार साहू आनंदराम खंडेश्वर हिरवानी, हंशकिशोर साहू, जितेन्द्र निर्मलकर हंश किशोर साहू, किशन लाल साहू,।

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद

मो नम्बर :- 94255 72406