महत्तम महोत्सव मेगा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में 300 से अधिक लोगों ने अपना स्वास्थ्य परिक्षण करवाया

महत्तम महोत्सव मेगा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में 300 से अधिक लोगों ने अपना स्वास्थ्य परिक्षण करवाया
महत्तम महोत्सव मेगा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में 300 से अधिक लोगों ने अपना स्वास्थ्य परिक्षण करवाया

 

महत्तम महोत्सव मेगा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में 300 से अधिक लोगों ने अपना स्वास्थ्य परिक्षण करवाया

    बालोद- महत्तम महोत्सव और आचार्य रामेश सुवर्ण दीक्षा महोत्सव के उपलक्ष्य में बालोद जैन श्रीसंघ और साधुमार्गी जैन संघ बालोद के संयोजन में आज स्थानीय महावीर जैन भवन बालोद में नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य परामर्श एवं नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया।

    जिसमें हाईटेक सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम जिनमें कार्डियक सर्जन, इंटरनेशनल कार्डियोलॉजिस्ट, न्यूरोसर्जन, किडनी एवं डायलिसिस विशेषज्ञ, आर्थोपेडिक, श्वसन विशेषज्ञ, पीडियाट्रिक्स, नेत्र रोग, कान नाक गला रोग, त्वचा रोग, दन्त रोग, शिशु एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ हॉस्पिटल के पैथोलॉजी एवं ईसीजी सुविधा के साथ उपलब्ध थे।वहीं संबंधित मरीजों को दवाईयां भी मुफ्त में उपलब्ध कराया गया।

   जैन श्रीसंघ एवं साधुमार्गी जैन संघ द्वारा इस शिविर के दो दिन पूर्व ही रक्तदान शिविर का भी सफल आयोजन किया गया था। आम जन एवं पशु-पक्षियों के लिए सेवा कार्य करने एवं मानवीय मूल्यों के प्रति सदैव समर्पित रहने वाले जैन समाज की सभी ने खूब सराहना की।

   आज के इस मेगा नि: शुल्क स्वास्थ्य एवं परामर्श जांच शिविर के लाभार्थी परिवार श्रीमती सुवादेवी नाहटा की प्रेरणा से तनसुख लाल, मोहनलाल, सोहनलाल, राजेश कुमार नाहटा परिवार बालोद रहे। आज के इस भव्य व मेगा स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. प्रदीप जैन अध्यक्ष सकल जैन श्रीसंघ बालोद, राजेश टाटिया अध्यक्ष साधुमार्गी जैन संघ बालोद, तनसुख लाल जी नाहटा, हाईटेक सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल भिलाई से डाक्टर रंजन सेन गुप्ता, विशाल ललवानी, ताराचंद सांखला, श्रीमती ममता नाहटा, सुमन ललवानी, श्रीमतीवर्षा चोरड़िया, देवीचंद गोलछा, निर्मल नाहटा, सुनील ललवानी, श्रेणिक नाहर, आनंद बाफना,संजय बैद, गिरीश कंवाड़,शुभम बुरड,विजय पारख, कमल पारख जैन साधुमार्गी संघ, समता महिला मंडल,समता युवा संघ के सदस्यों सहित जिला चिकित्सालय बालोद से नर्सिंग ट्रेनिंग की छात्राओं ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया।

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद, मो नम्बर :- 94255 72406