छ.ग. शासन की उच्च प्राथमिकता वाले विभागीय योजनाओं की गई समीक्षा   मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे. एल. उइके द्वारा पी.पी.टी. के माध्यम से वर्तमान की स्थिति का प्रस्तुतीकरण किया गया इस संबंध में विकासखण्ड एवं जिला चिकित्सालय को दिये निर्देश

छ.ग. शासन की उच्च प्राथमिकता वाले विभागीय योजनाओं की गई समीक्षा    मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे. एल. उइके द्वारा पी.पी.टी. के माध्यम से वर्तमान की स्थिति का प्रस्तुतीकरण किया गया  इस संबंध में विकासखण्ड एवं जिला चिकित्सालय को दिये निर्देश
छ.ग. शासन की उच्च प्राथमिकता वाले विभागीय योजनाओं की गई समीक्षा    मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे. एल. उइके द्वारा पी.पी.टी. के माध्यम से वर्तमान की स्थिति का प्रस्तुतीकरण किया गया  इस संबंध में विकासखण्ड एवं जिला चिकित्सालय को दिये निर्देश

 

छ.ग. शासन की उच्च प्राथमिकता वाले विभागीय योजनाओं की गई समीक्षा

  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे. एल. उइके द्वारा पी.पी.टी. के माध्यम से वर्तमान की स्थिति का प्रस्तुतीकरण किया गया

इस संबंध में विकासखण्ड एवं जिला चिकित्सालय को दिये निर्देश

 बालोद :- अपर मुख्य सचिव छ.ग. शासन के पत्र में दिये गये निर्देशानुसार जिला स्तरीय समय-सीमा की बैठक में मुख्यमंत्री छ.ग. शासन की उच्च प्राथमिकता वाले विभागीय योजनाओं की समीक्षा की गयी जिसमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे. एल. उइके द्वारा पी.पी.टी. के माध्यम से वर्तमान की स्थिति का प्रस्तुतीकरण किया गया।

■ गंभीर खतरे वाली पंजीकृत गर्भवती महिलाओं की जाँच उच्च प्राथमिकता एवं उनके प्रसव

■ हेतु समुचित प्रबंध सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में किये जाने की जानकारी दी गयी। इस संबंध में विकासखण्ड एवं जिला चिकित्सालय को निर्देश प्रसारित किये गये है।

 ■ सिकल सेल एनिमिया की जाँच लक्ष्य के अनुरूप एवं पॉजिटीव पाये गये मरीजों के समुचित उपचार की व्यवस्था शत् प्रतिशत किये जाने की जानकारी दी गयी। राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत जिले के समस्त ग्राम पंचायतो को क्षय मुक्त बनाये ।

■ जाने के लिये शत् प्रतिशत स्क्रीनिंग करते हुये सकरात्मक पाये जाने वाले टी.बी. मरीजों का पूर्ण उपचार एवं सभी मरीजों हेतु निक्षचय मित्र बनाया जाकर मरीजों को पौष्टीक पोषण आहार दिया जा रहा है।

■ एनिमिया मुक्त भारत अंतर्गत छः माह से 05 वर्ष तक के बच्चों को एनिमिया से मुक्त करने हेतु शिशु संरक्षण कार्यक्रम अंतर्गत आयरन फोलिक एसिड सिरफ का सेवन कराया जा रहा है साथ ही साथ स्कूलो में 05 से 09 वर्ष तक के बच्चों को गुलाबी आई.एफ.ए. टेबलेट एवं 10 से 19 आयु वर्ग के बच्चों को नीली आई.एफ.ए. टेबलेट का सेवन कराया जा रहा है।

■ पी.सी.पी.एन.टी.डी. अंतर्गत जिले में जन्में नवजात लिंगानुपात 948 है। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि समस्त सोनोग्राफी सेंटरो का औचक निरीक्षण करें।

■ पोषण पुनवार्स केन्द्र से लाभाविंत हुये बच्चों का फॉलोअप के माध्यम से स्वास्थ्य संबंधित उपचार किया जा रहा है।

■ बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बालोद, जिला कार्यक्रम प्रबंधक अखिलेश शर्मा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं सभी विभाग के विभाग प्रमुख मुख्य रूप से उपस्थित थे।

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद

मो नम्बर :- 94255 72406