*अर्जुन्दा महाविद्यालय में इनक्यूबेशन सेंटर का हुआ उद्घाटन*

RK 7089094826

*अर्जुन्दा महाविद्यालय में इनक्यूबेशन सेंटर का हुआ उद्घाटन*
*अर्जुन्दा महाविद्यालय में इनक्यूबेशन सेंटर का हुआ उद्घाटन*

*अर्जुन्दा महाविद्यालय में इनक्यूबेशन सेंटर का हुआ उद्घाटन*

*अर्जुन्दा* शहीद दुर्वासा निषाद शासकीय महाविद्यालय अर्जुन्दा, बालोद में Incubation Centre का उद्धघाटन हुआ। इस अवसर पर डॉ. सुचित्रा शर्मा (आगंतुक प्राध्यापक, भारती विश्वविद्यालय दुर्ग छ. ग.), विनीता वैष्णव (मास्टर ट्रेनर, NGO छ. ग. शैक्षणिक अनुसंधान एवं समाज कल्याण, भिलाई), महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक घनश्याम प्रसाद पाठक तथा एलुमनी एसोसिएशन के अध्यक्ष ठाकुर राम देवांगन उपस्थित रहे। महाविद्यालय की प्राचार्य तथा डॉ. सुचित्रा शर्मा के द्वारा विद्यार्थियों को Incubation Centre के उद्देश्य तथा कार्यकलापों के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। Incubation Centre का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में नवाचार एवं उद्यम कौशल विकसित करना है। इस केंद्र में अर्जुन्दा एवं इसके आसपास के क्षेत्र के लोगो को विभिन्न नवाचार एवं उद्यम कौशल जैसे कि सिलाई- कढ़ाई प्रशिक्षण, साबुन निर्माण, पौधा रोपण, बोन्साई निर्माण, ग्राफ्टिंग, बडिंग, बेसिक इलेक्ट्रॉनिक सर्किट डिजाइन, Tally आदि का निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। महाविद्यालय में Incubation Centre के खुलने से छात्र-छात्राओं के साथ साथ एलुमनी तथा संबंधित क्षेत्र के लोग लाभान्वित हो सकेंगे। प्रशिक्षण लेने वाले व्यक्तियों को महाविद्यालय में पंजीयन करवाना होगा।

ये भी देखें cgnewsplus24