हृदय विदारक घटना से नगर व आसपास पसरा सन्नाटा करेंट से बालक की मौत

RK 7089094826

हृदय विदारक घटना से नगर व आसपास पसरा सन्नाटा करेंट से बालक की मौत
हृदय विदारक घटना से नगर व आसपास पसरा सन्नाटा करेंट से बालक की मौत

हृदय विदारक घटना से नगर व आसपास पसरा सन्नाटा करेंट से बालक की मौत

पिता पंप बंद करने की बात कहकर सामान लाने बाहर गए थे

नव निर्मानाधीन मकान में पानी तराई कर रहे 14 वर्षीय छात्र की करंट लगने से मौत

अर्जुदा //नगर अर्जुंदा में 14 वर्षीय हितिक कुमार गजेंद्र की करंट लगने से मौत हो गई। घटना मंगलवार की शाम 6.30 बजे के आसपास की बताई जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार हितिक कुमार पिता महेश गजेंद्र का नया मकान बन रहा है। जिसमें पानी तराई के लिए कुछ दूरी पर स्थित नहर विभाग नाली से पंप के माध्यम से पानी लिया जा रहा था। तभी पिता महेश गजेंद्र ने बेटा हितिक कुमार गजेंद्र को पंप बंद करने कहा और और कुछ सामान लेने चले गए। वहां से लौटे तो देखा कि उनका पुत्र हितिक कुमार पंप से चिपका पड़ा था। तत्काल करंट सप्लाई को निकाला गया। उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अर्जुदा ले गए, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अर्जुदा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गुंडरदेही रवाना कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद स्थानीय मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस हृदय विदारक घटना से अर्जुदा के आसपास गांवों में पूरे दिन सन्नाटा पसरा रहा।

घटना का पता लगते ही स्थानीय विधायक कुंवर सिंह निषाद, भाजपा के नेता नरेश यदु अस्पताल पहुंच कर उनके परिवार वालों को सांत्वना दिए।

ये भी देखें cgnewsplus24