युवराज लाल निवेन्द्र सिंह टेकाम एवं जिला भाजपा उपाध्यक्ष देंवेंद्र जायसवाल ने दुःखी परिजन के घर जाकर भाजपा प्रतिनिधि द्वारा दिए 10 हजार रुपये की राशि सहयोग के रूप में प्रदान किये।   लोहारा से समीपस्त ग्राम भेड़ी में 3 वर्ष के बच्चे की नाले में बह जाने से हुई थी मौत  पूरे क्षेत्र के लिए यह दुखद घटना है और भेड़ी ग्राम के अनेक सभी जन मेरे परिवार का हिस्सा है :- युवराज लाल निवेन्द्र सिंह टेकाम

युवराज लाल निवेन्द्र सिंह टेकाम एवं जिला भाजपा उपाध्यक्ष देंवेंद्र जायसवाल ने दुःखी परिजन के घर जाकर भाजपा प्रतिनिधि द्वारा दिए 10 हजार रुपये की राशि सहयोग के रूप में प्रदान किये।    लोहारा से समीपस्त ग्राम भेड़ी में 3 वर्ष के बच्चे की नाले में बह जाने से हुई थी मौत   पूरे क्षेत्र के लिए यह दुखद घटना है और भेड़ी ग्राम के अनेक सभी जन मेरे परिवार का हिस्सा है :- युवराज लाल निवेन्द्र सिंह टेकाम
युवराज लाल निवेन्द्र सिंह टेकाम एवं जिला भाजपा उपाध्यक्ष देंवेंद्र जायसवाल ने दुःखी परिजन के घर जाकर भाजपा प्रतिनिधि द्वारा दिए 10 हजार रुपये की राशि सहयोग के रूप में प्रदान किये।    लोहारा से समीपस्त ग्राम भेड़ी में 3 वर्ष के बच्चे की नाले में बह जाने से हुई थी मौत   पूरे क्षेत्र के लिए यह दुखद घटना है और भेड़ी ग्राम के अनेक सभी जन मेरे परिवार का हिस्सा है :- युवराज लाल निवेन्द्र सिंह टेकाम

 

 युवराज लाल निवेन्द्र सिंह टेकाम एवं जिला भाजपा उपाध्यक्ष देंवेंद्र जायसवाल ने दुःखी परिजन के घर जाकर भाजपा प्रतिनिधि द्वारा दिए 10 हजार रुपये की राशि सहयोग के रूप में प्रदान किये।

  लोहारा से समीपस्त ग्राम भेड़ी में 3 वर्ष के बच्चे की नाले में बह जाने से हुई थी मौत

 पूरे क्षेत्र के लिए यह दुखद घटना है और भेड़ी ग्राम के अनेक सभी जन मेरे परिवार का हिस्सा है :- युवराज लाल निवेन्द्र सिंह टेकाम

 डोण्डी लोहारा :- लोहारा से समीपस्त ग्राम भेड़ी में 3 वर्ष के बच्चे की नाले में बह जाने से हुई थी मासूम नैतिक सिन्हा की हुई थी मौत

 

   ,वही एक तरफ देखा जाय तो प्रशासन द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा भेड़ी में 3 साल के बच्चे की मौत के मामले में कार्यकर्ता और सहायिका को निलंबित कर दिया गया है।

 

जिला भाजपा उपाध्यक्ष देवेंद्र जायसवाल ने शोकाकुल परिजनों को ढाढस बंधाया और कहा कि ये हमारे क्षेत्र की बाहोत बड़ी घटना है भविष्य में इस तरह की दुखद घटना न हो ,  कहा कि  आंगनबाड़ीयो में छोटे बच्चे जाया करते है , आंगनबाड़ी  कार्यकर्ताओ  से अनुरोध है कि वे थोड़ा बच्चों पर विशेष ध्यान रखे।

 

  परिजनों ने बताया कि मंगलवार को तीन वर्ष का नैतिक सिन्हा आंगनबाड़ी गया हुआ था। फिर वह दोपहर में खेलते खेलते नाले के पास चला गया और बह गया। जिसकी  शव बुधवार को मिली।

 

  शोकाकुल परिजन के ग्राम भेड़ि निवास जाकर भाजपा जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र जायसवाल एवं लाल निवेन्द्र ने जाकर शोक प्रकट करते हुए शोकाकुल परिवार को सांत्वना दिए ।

 

  युवराज लाल निवेंद्र सिंह तथा भाजपा प्रतिनिधि द्वारा 10000 रुपए की राशि सहयोग के रूप में दिया गया जिसमे भाजपा जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र जयसवाल युवराज लाल निवेंद्र सिंह टेकाम ,हीरा ठाकुर जी, सुमेंद्र देशमुख , युवा नेता निखिल शर्मा, प्रकाश साहू, हिरेंद्र गायकवाड, देवदेवागन ,भुवन यादव , रूद्र साहू तथा अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद

मो नम्बर :- 94255 72406