मतदान जागरूकता कार्यक्रम एक बेहतरीन पहल के तहत मतदाताओं को विभिन्न कला व कार्यक्रम द्धारा किया जा रहा जागरूक

Mo:7089094826

मतदान जागरूकता कार्यक्रम एक बेहतरीन पहल के तहत मतदाताओं को विभिन्न कला व कार्यक्रम द्धारा किया जा रहा जागरूक
मतदान जागरूकता कार्यक्रम एक बेहतरीन पहल के तहत मतदाताओं को विभिन्न कला व कार्यक्रम द्धारा किया जा रहा जागरूक

मतदान जागरूकता कार्यक्रम एक बेहतरीन पहल के तहत मतदाताओं को विभिन्न कला व कार्यक्रम द्धारा किया जा रहा जागरूक

डोंगरगांव//भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा कर दी गई है । उसी प्रकार छत्तीसगढ़ प्रदेश में 19 को बस्तर , 26 को राजनांदगांव महासमुंद कोंडागांव, बाकी शेष 4 मई को 3 चरणों मे चुनाव के घोषणा होते ही जिले सभी अधिकारी व कर्मचारी भारत निर्वाचन आयोग के कार्यक्रम के प्रति अपनी सजगता सिखाते हुए नागरिको को जागरूक करने हेतु स्वीप कार्यक्रम चलाया जा रहा है । सुव्‍यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम, स्‍वीप के रूप में अधिक जाना जाता है। यह भारत में मतदाता शिक्षा, मतदाता जागरूकता का प्रचार-प्रसार करने एवं मतदाता की जानकारी बढ़ाने के लिए एक प्रमुख कार्यक्रम है। वर्ष 2009 से हम भारत के निर्वाचकों को सजग करने और उन्‍हें निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित बुनियादी जानकारी से लैस करने की दिशा में कार्य कर रहे हैं। इसी कार्यक्रम में ब्लॉक डोंगरगाँव में स्वीप मतदान जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत 26 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव हेतु संजय अग्रवाल कलेक्टर राजनांदगांव , जिला पंचायत सी इ ओ सुश्री सुरुचि सिंह व डोंगरगांव एस डी एम मनोज मरकाम (सहायक रिटर्निंग ऑफिसर) के निर्देशन में 150 से अधिक मितनानीनो को मतदाता शपथ व मतदान हेतु प्रेरित किया गया । एवम वोट एवं लोकसभा चुनाव प्रक्रिया के संबंध में डोंगरगांव CEO नवीन , तहसीलदार प्यारे लाल नाग , नायब तहसीलदार झरना राजपूत , अतिरिक्त CEO होरीलाल साहू , व डोंगरगांव ABEO रश्मि ठाकुर द्वारा कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया गया कि स्‍वीप का प्रमुख लक्ष्‍य निर्वाचनों के दौरान सभी पात्र नागरिकों को मत देने और जागरूक निर्णय लेने के लिए प्रोत्‍साहित करके भारत में सही मायनों में सहभागी लोकतंत्र का निर्माण करना है। यह कार्यक्रम विविध प्रकार के सामान्‍य एवं लक्षित ऐसे इंटरवेंशनों पर आधारित हैं, जो राज्‍य के सामाजिक-आर्थिक, सांस्‍कृतिक और जनसांख्यिकीय प्रोफाइल के साथ-साथ निर्वाचनों के पिछले चक्रों में निर्वाचकीय सहभागिता के इतिहास और उनसे मिली सीख के अनुसार अभिकल्पित किए गए हैं। हम सदैव सिविल सोसायटी संगठनों, मीडिया और कारपोरेट घरानों के साथ व्‍यापक सहक्रियात्‍मक संबंध कायम करने के माध्‍यम से सुदृढ़ लोकतंत्र का निर्माण करने के उद्देश्‍य को हासिल करने की अपेक्षा करते हैं और यहां तक कि हम लोगों से और अधिक प्रश्‍नों, सुझावों, और सहभागिता की उम्‍मीद करते हैं। कार्यक्रम में सभी अधिकारियों द्वारा उपस्थित मितानिनो को मार्गदर्शन दिया गया सभी अपने अपने क्षेत्र में लोगो को संसद व सांसद में अंतर बताया गया । स्वीप कार्यक्रम को महत्व देते हुए लोगो को जागरूक करने का निर्णय लिया । डोंगरगांव क्षेत्र में कार्यक्रम के दौरान यहां सभी को प्रेरित किया गया । कार्यक्रम में निष्पक्ष मतदान हेतु मनमोहक नाटक की प्रस्तुति ममता ,रेणुका , सावित्री , इंदु , द्वारा किया गया । मास्टर ट्रेनर गीता वैष्णव , जानकी , मेनका , ममता , हेमिन , यशोदा , डेम बाई के द्वारा वोट फ़ॉर इंडिया रंगोली बनाया गया ।

बड़ी खबरों के लिए cgnewsplus24