*कृषि स्नातक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने कृषि उत्पादन आयुक्त से मुलाकात कर गोधन न्याय योजना में आ रही समस्याओं से अवगत कराया*

*कृषि स्नातक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने कृषि उत्पादन आयुक्त से मुलाकात कर गोधन न्याय योजना में आ रही समस्याओं से अवगत कराया*
*कृषि स्नातक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने कृषि उत्पादन आयुक्त से मुलाकात कर गोधन न्याय योजना में आ रही समस्याओं से अवगत कराया*

*कृषि स्नातक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने कृषि उत्पादन आयुक्त से मुलाकात कर गोधन न्याय योजना में आ रही समस्याओं से अवगत कराया*

*कृषि मंत्री रविंद्र चौबे से भी हुई मुलाकात*

छत्तीसगढ़ कृषि स्नातक शासकीय कृषि अधिकारी संघ के प्रांत अध्यक्ष मिथिलेश कुमार साहू द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली गोधन न्याय योजना मैं मैदानी स्तर पर आ रही समस्याओं को बिंदुवार प्रस्तुत करते हुए कृषि उत्पादन आयुक्त डॉक्टर कमलप्रीत सिंह से मुलाकात कर अवगत कराया गया। गोधन न्याय योजना की मुख्य समस्याओं मे योजना के क्रियान्वयन का दायित्व पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग पशुधन विकास विभाग, उद्यानिकी विभाग एवं कृषि विभाग का है परंतु कृषि विभाग के अलावा अन्य विभाग अपनी जिम्मेदारी पूर्ण रूप से ना निभाते हुए पूरा दबाव कृषि विभाग पर डाल दिया गया है जबकि पूर्व में जारी दिशा निर्देश के अनुसार कृषि विभाग का दायित्व गोबर से वर्मी कंपोस्ट निर्माण में तकनीकी मार्गदर्शन का है एवं नोडल विभाग के रूप में सतत निगरानी का है बावजूद इसके अन्य विभाग के कार्य के लिए भी कृषि विभाग को ही जिम्मेदार ठहरा कर लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है इसके लिए जिले के उच्च अधिकारी जिम्मेदार हैं परिणाम स्वरूप कृषि विभाग के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं संपूर्ण कृषि विभाग इस योजना में अत्याधिक दबाव महसूस कर रहा है एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा अव्यावहारिक रूप से दबाव डालने के कारण मैदानी स्तर के कर्मचारी प्रताड़ित हो रहे हैं इस संबंध में संघ द्वारा शासन को पहले भी सुझाव प्रस्तुत किए गए हैं ताकि योजना का क्रियान्वयन कर सकारात्मक रूप से हो सके एवं योजना को अधिक से अधिक सफल बनाया जा सके। प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के दौरान सभी विषयों को कृषि उत्पादन आयुक्त महोदय ने गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए शीघ्र कार्यवाही कर उचित एवं व्यवहारिक दिशानिर्देश प्रसारित करने की आश्वासन दिया।

क्रमशः