छग भाजपा सरकार की गारंटीः चखना दुकान खोलने संकल्पित- विधायक

आर के देवांगन

छग भाजपा सरकार की गारंटीः चखना दुकान खोलने संकल्पित- विधायक
छग भाजपा सरकार की गारंटीः चखना दुकान खोलने संकल्पित- विधायक

छग भाजपा सरकार की गारंटीः चखना दुकान खोलने संकल्पित- विधायक

छग प्रदेश भाजपा सरकार की विशेषता शराब दुकानों का विकास

छत्तीसगढ़:बालोद/गुण्डरदेही। क्षेत्रीय विधायक कुवंर सिंह निषाद ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुए सर्व विकास से चिढ़े भाजपाईयों द्वारा सिर्फ शराबबंदी को मुद्दा बनाकर धरना, प्रदर्षन के साथ कांग्रेस सरकार पर बिनाधार का आरोप भी लगाने के साथ प्रदेश के पूर्व सीएम रमन सिंह द्वारा विस चुनाव के समय शराबबंदी पर बयान दिया था अब प्रदेष में शराब से कथित रूप से नफरत करने वाले भाजपा की सरकार आने पर इनके कार्यकाल के तीन माह अर्थात लगभग 107 दिनों में किसी का विकास पर ध्यान न देते हुए यहां शराब दुकानों का विकास करेंगे।

विधायक ने कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा शराब नियंत्रण करने के लिए शराब दुकान में सिर्फ शराब बेचने का आदेशित करते हुए चखना दुकान पूरी तरह से प्रतिबंधित था लेकिन सत्ताहिन होने पर शराब का विरोध करने वाले सत्ताभोगी आसन जमाने वाले भाजपा सरकार द्वारा अपने कार्यकाल का प्रथम विकास इसी शराब दुकानों के लिए आहता पॉलिसी (चखना दुकान) लाने जा रही है।

चखना दुकान संचालन के लिए छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पाेरेशन लिमिटेड द्वारा टेंडर जारी किया जायेगा। आहते को खोलने के लिए लाइसेंस की राशि निर्धारित की जाएगी। टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद जिसे भी टेंडर मिलेगा उसे आहता चलाने के लिए लाइसेंस दिया जाएगा। सरकार अब आहता चलाने के लिए सिस्टम बना रही है। भाजपा की इस नियत से अब शराब खराब नही है, इससे किसी को कोई परेशानियों का सामना नही करना नही पडे़गा।

ये ख़ास खबर cgnewsplus24