*ग्राम पंचायत भेजा की सरपंच व छत्तीसगढ़ कलार समाज के महिला नेत्री रेणुका गजेंद्र ने भाजपा प्रवेश किया*

*ग्राम पंचायत भेजा की सरपंच व छत्तीसगढ़ कलार समाज के महिला नेत्री रेणुका गजेंद्र ने भाजपा प्रवेश किया*
*ग्राम पंचायत भेजा की सरपंच व छत्तीसगढ़ कलार समाज के महिला नेत्री रेणुका गजेंद्र ने भाजपा प्रवेश किया*

 

*ग्राम पंचायत भेजा की सरपंच व छत्तीसगढ़ कलार समाज के महिला नेत्री रेणुका गजेंद्र ने भाजपा प्रवेश किया*

 

  बालोद-- लोकसभा के मद्देनजर भाजपा का चुनाव अभियान जैसे जैसे आगे बढ़ रहा है वैसे वैसे अन्य दल के नेता गणों का भाजपा प्रवेश का सिलसिला बढ़ते जा रहा है ।

इस संबंध में " पार्टी में शामिल करने के अभियान" के जिला संयोजक देवेन्द्र जायसवाल ने बताया बालोद जिला में अब तक कांग्रेस नेता व अन्य दलों के अतिरिक्त सामाजिक कार्यकर्ता, प्रबुद्ध जन ,समाज सेवी, हजारों की संख्या में भाजपा प्रवेश कर रहे हैं ।

 दिनांक 02 अप्रैल को बंजारी बालोद विधानसभा के निर्दलीय उम्मीदवार रही मीना साहू अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांकेर लोकसभा के नामांकन रैली में पंहुचे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी के समक्ष भाजपा प्रवेश किया दिनांक 04 अप्रैल को भाजपा जिला कार्यलय में जिला बैठक में लेने आये बस्तर कलस्टर प्रभारी व पूर्व कैबिनेट मंत्री अजय चन्द्राकर के समक्ष ग्राम पंचायत भेजा की सरपंच व छत्तीसगढ़ कलार समाज के महिला नेत्री रेणुका गजेंद्र ने मोदी जी के कल्याण कारी योजनाओं व राष्ट्रवादी विचारों से प्रभावित होकर भाजपा प्रवेश किया, इस अवसर पर विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पाण्डेय, जिला अध्यक्ष पवन साहू, बस्तर कलस्टर सह प्रभारी,यशवंत जैन, कांकेर लोकसभा संयोजक, भरत मटियारा, सह संयोजक यज्ञ दत्त शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष कृष्ण कांत पवार, जिला महामंत्री द्वय राकेश यादव, चेमन देशमुख, सहित अनेक प्रदेश, जिला, मोर्चा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद

मो नम्बर :- 94255 72406