*भाजपा के दिग्गज नेता अजय चंद्राकर, प्रेम प्रकाश पांडे ने बालोद जिला में लिया चुनावी बैठक* *भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय* *अबकी बार 400पार* *फिर इस बार मोदी सरकार* *के नारों से गूंज उठा*

*भाजपा के दिग्गज नेता अजय चंद्राकर, प्रेम प्रकाश पांडे ने बालोद जिला में लिया चुनावी बैठक*  *भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय* *अबकी बार 400पार*  *फिर इस बार मोदी सरकार* *के नारों से गूंज उठा*
*भाजपा के दिग्गज नेता अजय चंद्राकर, प्रेम प्रकाश पांडे ने बालोद जिला में लिया चुनावी बैठक*  *भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय* *अबकी बार 400पार*  *फिर इस बार मोदी सरकार* *के नारों से गूंज उठा*

 

*भाजपा के दिग्गज नेता अजय चंद्राकर, प्रेम प्रकाश पांडे ने बालोद जिला में लिया चुनावी बैठक*

*भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय* *अबकी बार 400पार*

*फिर इस बार मोदी सरकार* *के नारों से गूंज उठा*

बालोद :- भारतीय जनता पार्टी जुंगेरा स्थित जिला कार्यालय में गुरुवार को बालोद जिला के तीनों विधानसभा के कोर कमेटी व प्रबंधन समिति की बैठक रखी गई, ।

 जिसमें बैठक लेने पहुंचे लोकसभा चुनाव बस्तर क्लस्टर प्रभारी अजय चंद्राकर, समन्वय कांकेर लोकसभा प्रेम प्रकाश पांडे, कांकेर लोकसभा चुनाव संयोजक भरत मटियारा ,बस्तर क्लस्टर सह प्रभारी यशवंत जैन, लोकसभा चुनाव सहसंयोजक यज्ञदत्त शर्मा ,अध्यक्ष भाजपा जिला बालोद पवन साहू बैठक में उपस्थित रहे।

 शुरुआती उद्बोधन जिला अध्यक्ष पवन साहू ने दिया व संगठन के आगामी कार्यक्रम की जानकारी दिया।

 कलस्टर प्रभारी अजय चंद्राकर ने तीनों विधानसभा के संयोजकों व मंडल अध्यक्षों को चुनाव संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए। लोकसभा समन्वयक प्रेम प्रकाश पाण्डेय ने भी चुनाव रणनीति पर फोकस करते हुए किस प्रकार बूथ पर काम करना है व समाजिक लोगों के साथ मुलाकात करने एवं अनेक विषयों पर काम करने दिशा निर्देश दिए।

पत्रकार को दिए इंटरव्यू में पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत के लाठी वाले वक्तव्य पर पलट वार करते हुए कहा कि कांग्रेसी हार की हताशा से कर रहे हैं,

लोकतांत्रिक मर्यादा को ताक पर रखकर वक्तव्य देते हैं, 140 करोड़ जनता के द्वारा चुने हुए प्रधानमंत्री पर अभद्र टिप्पणी करना अशोभनीय है,

जनता इसका आने वाले चुनाव में जवाब जरूर देगी वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टी एस सिंह देव द्वारा कांग्रेसी नेताओं व जनप्रतिनिधियों केसाथ भाजपा प्रवेश को मैला साफ होना बताया है ।

इस पर बयान देते हुए अजय चंद्राकर ने कहा कि कांग्रेसियों के भाजपा प्रवेश से कांग्रेस का मनोबल गिर चुका है यह वरिष्ठ नेता टी एस सिंह देव के बयान से साबित होता है ।

इस बैठक में देवलाल ठाकुर,विरेन्द्र साहू, प्रीतम साहू, कृष्ण कांत पवार, अभिषेक शुक्ला,राकेश यादव,लेखराम साहू, किशोरी साहू, देवेन्द्र जयसवाल, ठाकुर राम चंद्राकर,नरेश यदू,मोहन जैन, यादराम साहू,अनीता कुमेटी, संध्या भारद्वाज,शरद ठाकुर, राजेश दसोडे,अमीत चोपड़ा, कृतिका साहू, अंबिका यादव,नरेश साहू,देवेन्द्र माहला,नंद कुमार ओझा, नंद किशोर शर्मा, ईशा प्रकाश साहू, प्रेम साहू,कौशल साहू, राकेश द्विवेदी,रुपेश सिन्हा,पवन सोनबरसा,शुरेस निर्मलकर, मनीष झा,टिनेशवर बघेल, दुष्यंत सोनवानी, जितेन्द्र साहू,आदित्य पिपरे,सोमश सोरी,शुभ सिंह कुरेटी,राजेश दीवान, पुष्पेन्द्र चंद्राकर,दीपा साहू,लीला लाले शर्मा, संगीता चंद्राकर, सुरेन्द्र देशमुख,पालक ठाकुर, अश्वन बारले, रिंकु राजीव शर्मा, जगदीश देशमुख, विकास साहू, अजेंद्र साहू, मीना सत्येन्द्र साहू,ललीता पीमन साहू,उत्तरा साहू,राजू पटेल, संतोष शर्मा,व तीनों विधानसभा के समस्त जेष्ठ श्रेष्ट पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन महामंत्री राकेश छोटू यादव ने किया मिडिया प्रभारी कमल पनपालिया भारतीय जनता पार्टी जिला बालोद

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद

मो नम्बर :- 94255 72406