वनांचल क्षेत्र ग्राम बेलोदा में आयोजित गोंडवाना युवा महोत्सव एवं कार्यशाला में सीएम के निज सहायक तुलसी कौशिक के साथ शामिल हुए लोहारा के युवराज लाल निवेंद्र सिंह टेकाम
वनांचल क्षेत्र ग्राम बेलोदा में आयोजित गोंडवाना युवा महोत्सव एवं कार्यशाला में सीएम के निज सहायक तुलसी कौशिक के साथ शामिल हुए लोहारा के युवराज लाल निवेंद्र सिंह टेकाम
बालोद :- बालोद जिले के डौण्डी विकासखण्ड के सुदुर वनांचल के ग्राम बेलोदा में ब्लाॅक गोंडवाना समाज द्वारा आयोजित दो दिवसीय गोंडवाना युवा महोत्सव एवं सामाजिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक कार्यशाला में डोंडी लोहारा के युवराज लाल निवेंद्र सिंह टेकाम , मुख्यमंत्री के निज सहायक तुलसी कौशिक के साथ शामिल हुए।
इस दौरान जब वे गांव पहुंचे तो वहां के सामाजिक जनों ने उनका पारंपरिक तरीके से आदिवासी नृत्य के साथ स्वागत सम्मान किया।
इस बीच समाज और ग्रामीणों ने उनके पिता पूर्व विधायक ,आदिवासी कद्दावर नेता स्वर्गीय लाल महेंद्र सिंह टेकाम और माता पूर्व विधायक नीलिमा सिंह टेकाम को भी याद किया।
आयोजन के मुख्य अतिथि प्रदेश के वन, जलवायु परिवर्तन एंव जल संसाधन मंत्री केदार कश्यप थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता गोंडवाना समाज के ब्लाॅक अध्यक्ष आत्माराम कौर ने किया।
विशेष अतिथि के रूप में राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष विकास मरकाम, पूर्व विधायक ब्रम्हानंद नेताम, नगर पंचायत डौण्डी के अध्यक्ष सोमेश सोरी, मोहन हिड़को, तुलसीराम मरकाम, गंगाराम दर्राे, श्रीमती अनिता कुमेटी एवं अन्य सामाजिक प्रमुखों के अलावा कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल, पुलिस अधीक्षक सुरजन राम भगत एवं अन्य अतिथिगण उपस्थित थे।
इस अवसर पर मंत्री श्री कश्यप ने ग्राम बेलोदा में गोंडवाना भवन के निर्माण हेतु 25 लाख रूपये एवं डौण्डी विकासखण्ड को बस्तर विकास प्राधिकरण में जोड़ने की घोषणा भी की है।
इसके अलावा उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से चर्चा कर ग्राम बेलोदा में अंग्रेजी माध्यम स्कूल एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने तथा ग्राम बेलोदा में सड़क निर्माण हेतु आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन भी दिया।
साथ ही डौण्डी विकासखण्ड को बस्तर विकास प्राधिकरण में जोड़ने का आश्वासन दिया है।
इस आश्वासन के लिए युवराज लाल निवेंद्र सिंह टेकाम ने मंत्री केदार कश्यप सहित छत्तीसगढ़ सरकार का आभार जताया।
कार्यक्रम में गोंडवाना समाज के युवा-युवतियों के द्वारा गोंडवाना संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी गई।
जो आकर्षण का केंद्र रही। इस बीच समाज के कलाकारों के साथ युवराज ने तस्वीर भी खिंचवाई।
रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद
मो नम्बर :-94255 72406