जिले के गुंडरदेही ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत कलंगपुर की सरपंच पर शासकीय जमीन पर कब्जा   अवैध अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों ने अनुभागीय अधिकारी को सौपा ज्ञापन

जिले के गुंडरदेही ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत कलंगपुर की सरपंच पर शासकीय जमीन पर कब्जा    अवैध अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों ने अनुभागीय अधिकारी को सौपा ज्ञापन
जिले के गुंडरदेही ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत कलंगपुर की सरपंच पर शासकीय जमीन पर कब्जा    अवैध अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों ने अनुभागीय अधिकारी को सौपा ज्ञापन

 

जिले के गुंडरदेही ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत कलंगपुर की सरपंच पर शासकीय जमीन पर कब्जा

  अवैध अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों ने अनुभागीय अधिकारी को सौपा ज्ञापन

  बालोद। :- जिले के गुंडरदेही ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत कलंगपुर की सरपंच पुष्पा सिन्हा पर शासकीय जमीन पर अतिक्रमण कर मकान निर्माण कार्य करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने अनुविभागीय अधिकारी गुंडरदेही से शिकायत की।

   जिस पर अधिकारी ने तुरंत संज्ञान में लेते हुए सरपंच का मकान निर्माण कार्य पर स्थगन आदेश जारी किया।

  ग्रामीण ज्ञानेश्वर साहू, सुखचरण साहू, नारायण चंदन, कुशलराम साहू, वकील चंदन, हेमलाल साहू, इंद्रजीत कुल्हारे, पन्नालाल साहू ने बताया कि सरपंच पुष्पा सिन्हा ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अतिक्रमण कर अपने पुराने मकान के सामने मकान निर्माण करा रही है।

  जहां पर सरपंच मकान बनवा रही है वह गांव की मुख्य गली व सांस्कृतिक मंच से लगा हुआ है। जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम होता है।

  हाईस्कूल, अस्पताल, बिजली ऑफिस एवं गौठान जाने की मुख्य गली है, जो कि अतिक्रमण के चलते संकरी हो चुकी है। उग्रसेन साहू, गिरधर धनकर, घोण्डुल महतो, धनीराम साहू, आनंदराम साहू, गणेशराम सिन्हा, गैंदूराम सिन्हा, टिंकू साहू ने बताया कि सरपंच पुष्पा सिन्हा के पति गोविंद सिन्हा ग्रामीण अध्यक्ष के पद पर हैं।

  अतिक्रमण का आरोप गलत व निराधार है: सरपंच सरपंच पुष्पा सिन्हा ने कहा कि आरोप सर्वथा गलत व निराधार है।

 मकान निर्माण राज्य सरकार व तहसीलदार गुंडरदेही द्वारा जारी की गई आबादी पट्टे पर पूर्व काबिज स्थान पर किया जा रहा था।

 रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद       मो नम्बर :- 94255 72406