*जिले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशानुसार जिले में मनाया जा रहा नेत्रदान पखवाड़ा*   नेत्र सहायक अधिकारी गण अपने अपने क्षेत्रों में शिविर लगाकर नेत्र जांचकर निशुल्क चश्मा का किया जा रहा वितरण

*जिले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशानुसार जिले में मनाया जा रहा नेत्रदान पखवाड़ा*    नेत्र सहायक अधिकारी गण अपने अपने क्षेत्रों में शिविर लगाकर नेत्र जांचकर निशुल्क चश्मा का किया जा रहा वितरण
*जिले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशानुसार जिले में मनाया जा रहा नेत्रदान पखवाड़ा*    नेत्र सहायक अधिकारी गण अपने अपने क्षेत्रों में शिविर लगाकर नेत्र जांचकर निशुल्क चश्मा का किया जा रहा वितरण

 

 *जिले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशानुसार जिले में मनाया जा रहा नेत्रदान पखवाड़ा*

  नेत्र सहायक अधिकारी गण अपने अपने क्षेत्रों में शिविर लगाकर नेत्र जांचकर निशुल्क चश्मा का किया जा रहा वितरण

 

 बालोद :-जिले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर महेश सूर्यवंशी के निर्देशानुसार पूरे बालोदं जिले में नेत्रदान पखवाड़ा शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

  जिसमे हर ब्लॉक में नेत्र सहायक अधिकारी गण अपने अपने क्षेत्रों में शिविर लगाकर नेत्र जांचकर निशुल्क चश्मा वितरण किया जा रहा है ।

  इस कार्यक्रम के अंतर्गत ब्लाक गुण्डरदेही में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सतेन्द्र मारकंडे के तत्वाधान में प्राथमिक स्वास्थकेंद्र गुरेदा में नेत्र सहायक अधिकारी घनश्याम पुरी के द्वारा सभी दृष्टिदोष ग्रामीणों व स्कूली बच्चो का नेत्र जांच कर उनको निशुल्क चस्मा दिया जा रहा है ।

  घनश्याम पुरी ने नेत्रदान पखवाडा के बारे में बताया कि नेत्रदान पखवाड़ा हर साल की तरह इस साल भी मनाया जा रहा है लोगो में नेत्रदान करने हेतु जागरूकता अभियान चलाया जा रहा।

  ताकि नेत्रहीन लोगो को नेत्रदान करने से इसका लाभ मिल सके उन्होंने बताया कि आज समाज में नेत्रदान संबधी भ्रांति फैली हुई है ।

 आंख दान करने से अगले जन्म में हम अंधे पैदा होंगे .लोगों की यह भ्रांति हटाने के लिए गांव गांव में जाकर। नेत्रदान जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है

  नेत्रदान मृत्यु के बाद किया जाने वाला दान हैं जो मरनो उपरांत दान है ,नेत्रदान मृत्यु के 6घंटे के भीतर किया जाता है एक मृत व्यक्ति के दान से दो लोगो के जिंदगी में रोशनी आ सकती है ।

  नेत्रदान हर वर्ग हर उम्र में किया जा सकता है नेत्रदान सिर्फ वह लोग नही कर सकते है जिनकी मृत्यु जहर खा कर ,कैंसर ,सांप डसने व फांसी लगाकर ,पानी में डूबने से हुए मृत लोग नेत्रदान नही कर सकते ,और बता दे आपको यह कार्यक्रम को हर साल 25अगस्त से 8 सितंबर तक चलाया जाता है।

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद

मो नम्बर :- 94255 72406