मतगणना ड्यूटी पर लगे पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को दिया गया प्रशिक्षण कड़ाई से से रहेंगे मुस्तैद

http//cgnewsplus24

मतगणना ड्यूटी पर लगे पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को दिया गया प्रशिक्षण कड़ाई से से रहेंगे मुस्तैद
मतगणना ड्यूटी पर लगे पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को दिया गया प्रशिक्षण कड़ाई से से रहेंगे मुस्तैद

मतगणना ड्यूटी पर लगे पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को दिया गया प्रशिक्षण कड़ाई से से रहेंगे मुस्तैद

दक्षिण बस्तर,दन्तेवाड़ा// विधानसभा चुनाव 2023 का मतदान निर्विधन रूप से संपन्न हो चूका है। भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा मतदान के बाद वोटों की गिनती 03 दिसंबर को किया जाना है। मत गणना में डयूटी हेतु लगाये गये पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों का निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार पुलिस लाईन कारली के सभागार में प्रशिक्षण संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा गौरव राय (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर.के. बर्मन व उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) के.के. चन्द्राकर, उप पुलिस अधीक्षक उन्नति ठाकुर मौजूद रहे। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में जानकारी देते हुये ड्यूटी के दौरान की जाने वाली कार्यवाही एवं बारिकी से ध्यान देने योग्य बातों की समझाईश दी, उन्होंने बताया की विधानसभा 88 दन्तेवाड़ा के लिये स्ट्रांग रूम डाईट परिसर को बनाया गया है। मतगणना के दिन मतगणना स्थल में मोबाइल, घड़ी, कोई भी इलेक्ट्रॉनिक या ज्वलनशील पदार्थ, गुटखा, माचिस, लाइटर, सिगरेट बीड़ी आदि ले जाना सक्त माना है। इस दौरान डाईट परिसर के पास यातायात व्यस्था को सुचारू बनाने के लिये वनवे किया गया है।

मतगणना परिसर में केवल वैध पासधारियों अधिकृत अधिकारी/कर्मचारी, प्रत्याशियों एंव एजेंट को ही मतगणना स्थल प्रवेेश दिया जावेगा। इसके अलावा निर्वाचन आयोग द्वारा अधिकृत मीडिया कर्मियों को भी मतगणना स्थल में जाने की अनुमति होगी।

मतगणना को लेकर आयोजित प्रशिक्षण में पूरी ब्रीफिंग की गई एवं मतगणना ड्यूटी के दौरान पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उनके दायित्वों के बारे में बताया गया। बता दे की मतगणना स्थल पर इस दौरान इनर कार्डन में CRPF आउटर कार्डन में CAF तथा जिला पुलिस बल, डी.आर.जी./बस्तर फाइटर व डी.एस.एफ. के जवान मुस्तैद रहेंगे। इसके लिये सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किये गये है।

ये भी देखें cgnewsplus24 शेयर करें subscribe करें