जिला पुलिस अधीक्षक एस आर भगत एवं सीटी कोतवाली थाना प्रभारी रविशंकर पांडे की न्याय व्यवस्था का सनातन धर्म के लोगो ने जताया आभार।

जिला पुलिस अधीक्षक एस आर भगत एवं सीटी कोतवाली थाना प्रभारी रविशंकर पांडे की न्याय व्यवस्था का सनातन धर्म के लोगो ने जताया आभार।
जिला पुलिस अधीक्षक एस आर भगत एवं सीटी कोतवाली थाना प्रभारी रविशंकर पांडे की न्याय व्यवस्था का सनातन धर्म के लोगो ने जताया आभार।

 

 जिला पुलिस अधीक्षक एस आर भगत एवं सीटी कोतवाली थाना प्रभारी रविशंकर पांडे की न्याय व्यवस्था का सनातन धर्म के लोगो ने जताया आभार।

  बालोद :- ज्ञात हो कि विगत दिनों पहले बालोद शहर के जवाहर पारा वार्ड के एक दम्पति ने थाने में शिकायत की थी कि उसकी लड़की बिना बताये घर से कही चली गई है ।

  जिसकी प्रथम सूचना सिटी कोतवाली थाने में दर्ज करवाई मामले की गम्भीरता को देखते हुए थाने में गुमशुद्गी का मामला दर्ज कर पुलिस पता साजी करने में लग गई।

 पुलिस की पतासाजी से   कुछ दिनों बाद पता चला कि उसी मुहल्ले का एक समुदाय का लड़का उस लड़की को बहलाफुसला कर ले गया है।

  थाना प्रभारी रविशंकर ने एक विशेष टीम गठित कर मामले को तत्काल संज्ञान में लेकर पतासाजी करने लगे इसी बीच आज लड़के और लड़की को थाना लाया गया ।

  दोनो पक्षो के परिजनों को भी थाने बुलवाया गया। ज्ञात हो कि मामला दो अलग अलग समुदायों के होने से मामले को गम्भीरता से लेते हुए पूछताछ किया गया तबतक थाने के परिसर में सैकड़ो की भीड़ जमा हो गई थी।

  , काफी पुछताछ एवं समझाने पर लड़की अपने माँ बाप के साथ जाने के लिये राजी हो गई। उसके बाद लड़की का कथन हेतु माननीय न्यायालय को सौपा गया कथन लेकर लड़की को उनके मां बाप के साथ भेजा गया।

 *इस सफल न्याय पर हिन्दू पक्ष के युवाओं एवं परिजनों ने थाना प्रभारी ,रवि शंकर पांडे एस आई धरम भुवार्य थाना के सभी थाना के अधिकारी कर्मचारी को धन्यवाद दिया।

रिपोर्ट खास :- सीजीन्यूज प्लस 24