कलेक्टर कुलदीप शर्मा की पहल पर 4 साल छोटी बच्ची का हुआ सफल इलाज बच्ची के माता पिता ने कलेक्टर एवं जिला मुख्यचिकित्सा अधिकारी का जताया दिल से आभार ======================== जिले में कलेक्टर शर्मा के आने से लगातार जिले के हर क्षेत्रो में शासन के मंशानुरूप हो रहा  कार्य ,,

कलेक्टर कुलदीप शर्मा की पहल पर 4 साल छोटी बच्ची का हुआ सफल इलाज बच्ची के माता पिता ने कलेक्टर एवं जिला मुख्यचिकित्सा अधिकारी का जताया दिल से आभार  ========================  जिले में कलेक्टर शर्मा के आने से लगातार जिले के हर क्षेत्रो में शासन के मंशानुरूप हो रहा  कार्य ,,
कलेक्टर कुलदीप शर्मा की पहल पर 4 साल छोटी बच्ची का हुआ सफल इलाज बच्ची के माता पिता ने कलेक्टर एवं जिला मुख्यचिकित्सा अधिकारी का जताया दिल से आभार  ========================  जिले में कलेक्टर शर्मा के आने से लगातार जिले के हर क्षेत्रो में शासन के मंशानुरूप हो रहा  कार्य ,,

 

कलेक्टर कुलदीप शर्मा की पहल पर 4 साल छोटी बच्ची का हुआ सफल इलाज बच्ची के माता पिता ने कलेक्टर एवं जिला मुख्यचिकित्सा अधिकारी का जताया दिल से आभार

========================

जिले में कलेक्टर शर्मा के आने से लगातार जिले के हर क्षेत्रो में शासन के मंशानुरूप हो रहा  जनो का कार्य ,,

 

 

  बालोद :- जब से कलेक्टर कुलदीप शर्मा पद भार ग्रहण किये तब से शासन के मंशाअनुरूप हर क्षेत्रो में जिले का दायित्व बखूबी  निभा रहे है जिसे जनों में काफी सराहा जा रहा है। चाहे वह हर वर्ग के लोग हो, कृषि, शिक्षा,जनसमस्या हो

     इसी तरह बालोद जिले के कलेक्ट्रेड से लगा है ग्राम सिवनी  जहाँ पर निवारस्त गरीब परिवार की 4 वर्ष की बच्ची मिस्ठी लव कुश मेनिंगो माइलोसिल बीमारी से ग्रसित थी। ( रीड की हड्डी पर गांठ का बनना )

बच्ची के माता पिता बाहोत ही गरीब परिवार एवं मजदूरी कर जीवन यापन करते है , अपनी बच्ची का इलाज करवाने में असमर्थ थे , बच्ची  बीमारी की वजह से ठीक से चल नही पा रही थी न इलाज के लिये पैसे भी नही थे, , प्राइवेट अस्पतालो में लगभग ढाई लाख रुपया का खर्च  बताया गया । जिसके लिये वे असक्षम थे।

तब बच्ची के पिता ने कलेक्टर से मदद की गुहार लगाई। कलेक्टर शर्मा ने तत्काल संज्ञान में लेकर जिला मुख्य चिकित्सा  स्वास्थ्य अधिकारी उइके से चर्चा कर इलाज के लिये  निर्देश किये।

  बालोद  जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ने भी तत्काल कलेक्टर की आदेश को संज्ञान में लेकर विशेष वाहन की व्यवस्था  द्वारा स्वास्थ्य टीम के साथ रायपुर डी के एस अस्पताल  के लिये भेजा।  जहां पर उस बच्ची की बेहतर इलाज हो सके , ।

 डीके अस्पताल रायपुर में बच्ची का निशुल्क सफल ऑपरेशन किया गया,ऑपरेशन पुर्णतः सफल रहा  बच्ची  अब एकदम स्वस्थ्य है, डॉक्टरों ने कहा कि अब अच्छे से पहले की तरह चलने लगेगी।

  बच्ची के माता पिता ने कलेक्टर कुलदीप शर्मा के स्नेह आत्म सम्मान दिल को एवं इलाज करने वाले डॉक्टर सभी स्टाफ को बहुत बहुत दिल से दिया धन्यवाद ।

 

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद ,मो नम्बर :/ 94255 72406