*मानवता का परिचय देते हुए संतलाल देवांगन ने किया 13 बार रक्तदान*
*मानवता का परिचय देते हुए संतलाल देवांगन ने किया 13 बार रक्तदान*
बालोद//अर्जुन्दा:-रक्तदान जीवन दान है, हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है। इस बात का एहसास हमें तब होता है। जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता है। उस वक्त हम नींद से जानते हैं और उसे बचाने के लिए खून के इंतजाम में जद्दोजहद करते हैं। अनायास दुर्घटना या बीमारी का शिकार हम में से कोई भी हो सकता है। आज हम सभी शिक्षित व सभ्य समाज के नागरिक हैं। जो केवल अपनी नहीं बल्कि दूसरों की भलाई के लिए भी सोचते हैं, तो क्यों नहीं हम रक्तदान के पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें और लोगों को जीवन दान दे।
रक्तदान को जन अभियान बनाने के उद्देश्य से छात्र युवा मंच बालोद के जिला मंत्री संतलाल देवांगन ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक यशवंत कुमार टंडन के एक आह्वान पर जिला चिकित्सालय दुर्ग में भर्ती एक अनजान मरीज की जान बचाने के लिए उन्होंने अपना 13 बार स्वैच्छिक रक्तदान कर मानवता व साहसी युवा होने का परिचय दिया। इस रक्तदान के नेक पुण्य व पुनीत सहासिक कार्य के लिए शासकीय महाविद्यालय अर्जुन्दा के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक यशवंत कुमार टंडन, छात्र युवा मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद कुमार टंडन ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।