???? अपराधों पर लगाम कसने एवं लंबित अपराध, मर्ग, चालान, गुम इंसान लंबित शिकायत की प्रकरणों की समीक्षा कर उनके निराकरण निकाल हेतु पुलिस जिला अधीक्षक एस आर भगत द्वारा दिए गए निर्देश। ???? अवैध व्यापार पर सख्त कार्रवाई करने एवं चोरी की घटनाओं की रोकथाम हेतु कांबिंग गस्त बढ़ाने निर्देशित किए।
???? अपराधों पर लगाम कसने एवं लंबित अपराध, मर्ग, चालान, गुम इंसान लंबित शिकायत की प्रकरणों की समीक्षा कर उनके निराकरण निकाल हेतु पुलिस जिला अधीक्षक एस आर भगत द्वारा दिए गए निर्देश।
???? अवैध व्यापार पर सख्त कार्रवाई करने एवं चोरी की घटनाओं की रोकथाम हेतु कांबिंग गस्त बढ़ाने निर्देशित किए।
???? महिला संबंधी अपराध पर त्वरित वैधानिक कार्रवाई करने, साइबर सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाने जैसे अन्य महत्त्वपूर्ण बिंदुओं पर हुई चर्चा।
ऑपरेशन मुस्कान में गंभीरता लाने ,, न्यायालय के समस्त वारंट को प्राथमिकता से तामिल करने के संबंध में निर्देशित किया गया।
बालोद :- आज दिनांक 24.09.2024 को पुलिस कार्यालय बालोद में पुलिस अधीक्षक एस.आर. भगत एवं अति. पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार जोशी के द्वारा जिला बालोद के समस्त राजपत्रित अधिकारी व थाना प्रभारियों के मध्य महत्त्वपूर्ण विषयों पर क्राइम मीटिंग आयोजित किया गया ।
-: जिसमें निम्न एजेण्डा :-
लंबित अपराध की जानकारी हत्या, हत्या का प्रयास, बलात्कार, अपहरण, लंबित चालान, लंबित मर्ग, खात्मा खारीजी, गुम इंसान की जानकारी ली जाकर सभी प्रकरणों पर उचित कार्यवाही कर समय पर उनके निराकरण करने हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा निर्देशित किया गया ।
सभी थाना प्रभारियों को अवैध व्यापार पर लगाम कसने अवैध जुआ ,सट्टा एवं शराब परिवहन बिक्री पर रोक लगाने ज्यादा से ज्यादा कार्यवाही करने निर्देश दिए गए।
चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने कांबिंग गस्त बढ़ाने, बेलजंप न्यायालय जमानत में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी, महिलाओं के सुरक्षा व महिला बाल संबंधी अपराध होने पर उस पर त्वरित वैधानिक कार्यवाही करने, तथा जिले में साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाने, गुम इंसान की पता तलाश कर ऑपरेशन मुस्कान के तहत उनकी बरामदगी करने , विवेचकों को ही साक्ष्यप का उपयोग करने गुंडा बदमाश निगरानी बदमाश की समय-समय पर थाना में पेशी करने निगाह रखने, सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल स्थापित करने थाना क्षेत्र की भीड़ भद्र इलाके में पेट्रोलिंग करने, अस्पताल एवं अन्य शासकीय संस्थाओं में मदद मांगे जाने पर त्वरित रिस्पांस करने जैसे अन्य महत्त्वपूर्ण बिंदुओं पर भी चर्चा हुई।
मीटिंग में डीएसपी सुश्री नवनीत कौर, एसडीओपी देवांश सिंह राठौर, डीएसपी श्रीमती गीता वाधवानी, सीएसपी राजहरा डॉ. चित्रा वर्मा, डीएसपी राजेश बागड़े, डीएसपी श्री बोनीफास एक्का, एवं समस्त थाना प्रभारी उपस्थित हुए।
रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद
मो नम्बर :- 94255 72406