CG : मतगणना ड्यूटी से नदारद पटवारी पर गिरी गाज, एसडीएम ने किया निलंबित
 
                                बिलासपुर : नगरीय निकाय चुनाव की मतगणना के दौरान लापरवाही बरतना सरकंडा हल्का के पटवारी पराग महिलांगे को महंगा पड़ गया। बिलासपुर एसडीएम पीयूष तिवारी ने ड्यूटी से गायब रहने पर पटवारी को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया। उन्हें कोनी स्थित मतगणना केंद्र पर सहायक रिटर्निंग अफसर के सहयोगी के रूप में सुबह 8 बजे से तैनात किया गया था, लेकिन वे बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहे। प्रशासन ने इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए पटवारी पराग महिलांगे को तहसील के कानूनगो कार्यालय में अटैच कर दिया, वहीं उनकी जगह पटवारी विकास जायसवाल को सरकंडा हल्का नंबर 32 की जिम्मेदारी सौंपी गई।

 
                         
                                 
                                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                     
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
             
            
             
            
            