गांजा तस्कर को पकड़ने में अर्जुंदा पुलिस को मिली सफलता। आरोपीगण के कब्जे से 3.600 कि0ग्राम गांजा की गई जप्त। धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत् की गई कार्यवाही। आरोपीयो को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

गांजा तस्कर को पकड़ने में अर्जुंदा पुलिस को मिली सफलता। आरोपीगण के कब्जे से 3.600 कि0ग्राम गांजा की गई जप्त। धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत् की गई कार्यवाही। आरोपीयो को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
गांजा तस्कर को पकड़ने में अर्जुंदा पुलिस को मिली सफलता। आरोपीगण के कब्जे से 3.600 कि0ग्राम गांजा की गई जप्त। धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत् की गई कार्यवाही। आरोपीयो को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

 

 

गांजा तस्कर को पकड़ने में अर्जुंदा पुलिस को मिली सफलता।

आरोपीगण के कब्जे से 3.600 कि0ग्राम गांजा की गई जप्त।

धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत् की गई कार्यवाही।

आरोपीयो को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

 

 

  बालोद :- पुलिस अधीक्षक बालोद द्वारा होली त्यौहार के मद्देनजर संदिग्ध वाहन चेकिंग हेतु निर्देश प्राप्त होने पर वाहन चेकिंग की कार्यवाही हेतु थाना अर्जुंदा पुलिस टीम द्वारा ग्राम झींका नहर पुलिया के पास संदिग्ध वाहनो की चेकिंग कार्यवाही कर रहे थे, ।

   उसी दौरान ग्राम अर्जुंदा की ओर से एक मो0सा0 पैशन प्रो में दो व्यक्ति सवार होकर आ रहे थे, जो पुलिस चेकिंग को देखकर मो0सा0 को वापस पीछे मोडकर भागने का प्रयास करने लगे जिसे पुलिस स्टाफ की मद्द से घेराबंदी कर पकड़ा गया।

   जिनके द्वारा मो0सा0 में दोनो के बीच में एक नारंगी रंग के कपडे के थैला में कुछ संदिग्ध वस्तु रखा होना प्रतीत हुआ, दोनो से नाम पता पूछने पर अपना नाम मनीष कुमार साहू पिता कोमल सिंह साहू, उम्र 27 साल, एवं प्रदीप कुमार सिन्हा पिता प्रीतम सिंह सिन्हा , उम्र 27 साल, साकिनान ग्राम कोडे़वा थाना अर्जुंदा, जिला बालोद का रहने वाला बताये।

   तलाशी के दौरान आरोपीगण के कब्जे से एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में भरे कुल 3.600 कि0ग्रा0 मादक पदार्थ गांजा कीमती 36,000 रूपये एवं मो0सा0 पैशन प्रो काला नीला रंग क्रमांक CG 08 N 4931 कीमती लगभग 30,000 रूपये कुल जुमला कीमती 66,000 रूपये को जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना अर्जुंदा में अपराध धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर आरोपीगण को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। उक्त आरोपीगण एवं गांजा को पकड़ने में थाना प्रभारी अर्जुदा उप निरी0 शिशिर पाण्डेय, सउनि रमेश कुमार सिन्हा, प्र0आर0 विकास सिंह, आरक्षक पिताम्बर ठाकुर, बनवाली साहू, त्रवेश सिन्हा, धमेंद्र चंद्रवंशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। 

 

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद ,मो नम्बर :- 94255 72406