स्वच्छ धरा उद्देश्य को लेकर स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति छत्तीसगढ़ की टीम द्वारा लगातार 89 वें स्वच्छता सप्ताह संपन्न

संपादक आर के देवांगन

स्वच्छ धरा उद्देश्य को लेकर स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति छत्तीसगढ़ की टीम द्वारा लगातार 89 वें स्वच्छता सप्ताह संपन्न
स्वच्छ धरा उद्देश्य को लेकर स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति छत्तीसगढ़ की टीम द्वारा लगातार 89 वें स्वच्छता सप्ताह संपन्न

भिलाई:हरा भरा,स्वच्छ धरा उद्देश्य को लेकर स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति छत्तीसगढ़ की टीम द्वारा लगातार 89 वें स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण जागरूकता अभियान सुप्रसिद्ध नाड़ी वैद्य संरक्षक बिरेन्द्र कुमार देशमुख एवं संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष नवनीत कुमार हरदेल के मार्गदर्शन पर शिव भगवती हनुमान  मंदिर सेक्टर 10, भिलाई नगर के आसपास साफ सफाई कर पॉलिथीन,प्लास्टिक बॉटल, गुटखा पाउच,पत्ते,कागज के टुकड़े आदि को एकत्रित कर निर्धारित स्थान पर डाला गया एवं पूर्व में लगाए गए पौधों की देखभाल की। इसके पश्चात सेक्टर 10 ए मार्केट के किराना व्यापारी अनिल जैन के कर-कमलों द्वारा स्वच्छता वीर भागीरथी सिन्हा को मैडल एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर उनके स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण कार्य के लिए सम्मानित किया। उन्होंने स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति की टीम की सराहना करते हुए कहा यदि हर मनुष्य समिति के इस जागरूकता अभियान से प्रेरित होकर स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक होकर कार्य करे तो अपना छत्तीसगढ़ ही नहीं पूरा भारत स्वच्छ हरा भरा रहेगा। समय समय पर होने वाले बीमारियों से भी छुटकारा मिल जाएगा।इस पुनीत कार्य में प्रदेश अध्यक्ष नवनीत कुमार हरदेल, प्रदेश संयुक्त सचिव सुरेंद्र कुमार साहू ,तालपुरी प्रभारी कुंवर सिंह देशमुख, श्वेता जैन,सरोज टहनगुरिया,टीनल हरदेल, मुक्तानंद वर्मा,उमेद साहू, शिव कुमार शुक्ला,सुधीर गढ़ेवाल, भागीरथी सिन्हा,दाऊलाल बघेल, अनिल जैन, ओंकार निर्मलकर शामिल हुए।