रायपुर डूबा, सिर्फ एक दिन की बारिश से बेहाल हुई राजधानी मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था
रायपुर डूबा, सिर्फ एक दिन की बारिश से बेहाल हुई राजधानी मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था
रायपुर : राजधानी रायपुर में आज दोपहर से ही लगातार बारिश हो रही है. बारिश की वजह से रायपुर के कई इलाकों में पानी भर गया है. इस दौरान राजधानी के सड़को पर जलभराव है, तो वहीं कॉलोनियों में भी सड़क पर पानी भरा हुआ है. राजधानी के साथ-साथ आसपास के कई जगहों पर जलजमाव के कारण वाहनों की आवाजाही धीमी हो गयी है. आज दोपहर से ही बारिश का सिलसिला शुरू हुआ. मौसम विभाग ने 2 दिन पहले ही बारिश का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया था और आज दोपहर से ही लगातार बारिश हो रही है राजधानी में दोपहर 1 बजे से चल रही मूसलाधार बारिश से सड़कों पर पानी भर गया है. कई घरों में 1 से 2 फुट तक पानी आ गया है, दुकानों के अंदर बारिश का पानी चला गया है. शहरी क्षेत्र के समता कॉलोनी, संतोषी नगर, राजेन्द्र नगर, मालवीय रोड, राजा तालाब के पास सड़को में पानी ओवरलोड चल रही है.
प्रोफेसर कॉलोनी में घरों में भरा पानी बारिश की वजह से प्रोफेसर कॉलोनी के कई घरों के अंदर तक पानी भर गया है व सामान तैर रहे है ।