भारतीय सेना में बेटे को नौकरी लगाने के पर किसान से 7 लाख 50 हजार रुपए ठगी मामले में गुरूर थाने में नई दिल्ली निवासी जानें मामला खबर में

भारतीय सेना में बेटे को नौकरी लगाने के पर किसान से 7 लाख 50 हजार रुपए ठगी मामले में गुरूर थाने में नई दिल्ली निवासी  जानें मामला खबर में
भारतीय सेना में बेटे को नौकरी लगाने के पर किसान से 7 लाख 50 हजार रुपए ठगी मामले में गुरूर थाने में नई दिल्ली निवासी  जानें मामला खबर में

भारतीय सेना में बेटे को नौकरी लगाने के पर किसान से 7 लाख 50 हजार रुपए ठगी मामले में गुरूर थाने में नई दिल्ली निवासी जानें मामला खबर में 

बालोद-,भारतीय सेना में बेटे को नौकरी लगाने के पर किसान से 7 लाख 50 हजार रुपए ठगी मामले में गुरूर थाने में नई दिल्ली निवासी पवन कुमार, दुर्ग निवासी अर्चना और उनके भाई अभिषेक गोस्वामी के खिलाफ धारा 420, 34, 467, 468, 471 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। छग के गृह मंत्री, लोकसभा सांसद मोहन मंडावी, कलेक्टर, एसपी को भी प्रतिलिपि भेजकर पैसा वापस कर आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही करने की पीड़ित द्वारा की गई है।ग्राम केकतीपारा कोटतरा, चारामा जिला कांकेर निवासी मोहन कुमार साहू ने बताया कि बेटा राहुल कुमार साहू ओशियन एकेडमी कोटा रायपुर में फिजिकल तैयारी के लिए कोर्स कर रहा था। इस दौरान उसके दोस्त मिथलेश साहू, चन्द्रप्रकाश ग्राम कैथा (बिलाईगढ) ने ग्राम सोहागपुर में अर्चना गोस्वामी से संपर्क कराया। अर्चना ने बेटे को भारतीय सेना में भर्ती (सोल्जर जनरल डूयटी) में भर्ती कराने की बात कहीं। अर्चना ने खुद को सेना में अधिकारी के पद पर कार्यरत होने की जानकारी देकर 6 लाख रुपए मांगा। 12 जनवरी को बैंक ऑफ बड़ौदा कोचवाही में जाकर यूको बैंक दुर्ग के खाता में 5 लाख रुपए ट्रांसफर किया।फोन-पे के माध्यम से 2 मार्च को 80 हजार एवं 3 मार्च को 20 हजार रुपए का भुगतान किया। जिसके बाद बेंगलुरू ट्रेनिंग में ले जाऊंगा कह कर अर्चना के पहचान के पवन कुमार केकतीपारा कोटतरा आया। जिसे नकद डेढ़ लाख रुपए दिया। इस तरह आरोपियों ने भारतीय सेना में भर्ती कराने के नाम पर 7 लाख 50 हजार रुपए लिया। अर्चना के भाई अभिषेक ने पैसा लौटाने की बात कही लेकिन अब मोबाइल बंद कर दिया है। नौकरी नहीं लगी है। 

आर्मी अस्पताल कोलकाता में मेडिकल चेकअप कराया 

मोहन ने बताया कि 9 जनवरी को मेडिकल चेकअप कराने आरोपियों ने आर्मी अस्पताल कोलकाता बुलाया। जहां चेकअप किया गया। जिसके बाद 12 जनवरी को ज्वाइनिंग लेटर पवन ने कोलकाता में दिया। 17 फरवरी को ज्वाइनिंग लेटर घर में पोस्ट के माध्यम से मिला।कुछ दिन बाद नौकरी न लगने पर आरोपियों से संपर्क किया तो कहने लगे कि नौकरी नहीं लग पाएगा। अपना पैसा वापस ले जाओ। 27 मार्च को अर्चना गोस्वामी, पवन कुमार से कोटा रायपुर में मुलाकात हुआ। जहां 6 लाख का चेक देकर 30 अप्रैल को बैंक में जमा करने की बात कहीं। 25 अप्रैल को कहा गया कि चेक अभी मत लगाना बैंक में पैसा नहीं है। 

समाचार,विज्ञापन व सुझाव के लिए

 [email protected]

संपर्क

मो:

7089094826

9302694826

क्रमशः अगला खबर के लिए डाउनलोड करें गुगल एप

 https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cg.newsplus