गंगबोईर परिवार का शोक संदेश 

आर के देवांगन

गंगबोईर परिवार का शोक संदेश 
गंगबोईर परिवार का शोक संदेश 

               बाबागंगबोईर परिवार का शोक संदेश 

RJN सुरगी: वर्तमान सरपंच सुग्रीव साहू की माताश्री से. जंत्री बाईं साहू का स्वर्गवास हो गया है है।  सुग्रीव साहू ने रुंधे स्वर में बताया।
 अत्यंत दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि मेरे माता जी श्रीमती जयंत्री बाई साहू का आकस्मिक निधन आज दिनांक- 25/03/2025 दिन मंगलवार को हो गया है।
 अतः निम्न कार्यक्रम में उपस्थित होकर उनके दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें एवं शोक संतप्त परिवार को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करे।
अतः मेरे माताश्री का अंतिम संस्कार आज मंगलवार को गृहग्राम सुरगी में 11 बजे होगा।
 का र्य क्र म
 तिजनाहवन- दिनाँक 27.03.2025 दिन-गुरूवार पंचनाहवन एवं सम्पुर्ण कार्यक्रम- दिनॉक 29.03.2025 दिन-शनिवार चौका आरती ग्राम - सुरगी जिला - राजनांदगांव (छ.ग.)  
विनीतः-सुग्रीव साहू (सरपंच) (पुत्र) शनि साहू (पुत्र) संतोष साहू (पुत्र) भुपेन्द्र साहू (पुत्र) ग्राम पो.-सुरगी, जिला- राजनांदगांव छत्तीसगढ़ 

शोकाकुलः- देवेन्द्र, खिलावन, करण, अर्जुन, कमलेश, तेजप्रकाश तुषार, डिम्पल, बबलु, लक्की, विक्की, एवं समस्त गंगबोईर परिवार।

 सुग्रीव साहू (सरपंच) (पुत्र) शनि साहू (पुत्र) संतोष साहू (पुत्र) भुपेन्द्र साहू (पुत्र) ग्राम पो.-सुरगी, जिला- राजनांदगांव छत्तीसगढ