जन समर्पण रक्तदान संगठन द्वारा रक्तवीर स्वर्गीय श्री चुम्मन विश्वकर्मा की द्वितीय पुण्यतिथि की स्मृति में बालाजी ब्लड बैंक रामनगर में रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया ।

जन समर्पण रक्तदान संगठन द्वारा  रक्तवीर स्वर्गीय श्री चुम्मन विश्वकर्मा की  द्वितीय पुण्यतिथि की स्मृति में बालाजी ब्लड बैंक रामनगर में रक्तदान शिविर का सफल  आयोजन किया गया ।
जन समर्पण रक्तदान संगठन द्वारा  रक्तवीर स्वर्गीय श्री चुम्मन विश्वकर्मा की  द्वितीय पुण्यतिथि की स्मृति में बालाजी ब्लड बैंक रामनगर में रक्तदान शिविर का सफल  आयोजन किया गया ।
जन समर्पण रक्तदान संगठन द्वारा  रक्तवीर स्वर्गीय श्री चुम्मन विश्वकर्मा की  द्वितीय पुण्यतिथि की स्मृति में बालाजी ब्लड बैंक रामनगर में रक्तदान शिविर का सफल  आयोजन किया गया ।
जन समर्पण रक्तदान संगठन द्वारा  रक्तवीर स्वर्गीय श्री चुम्मन विश्वकर्मा की  द्वितीय पुण्यतिथि की स्मृति में बालाजी ब्लड बैंक रामनगर में रक्तदान शिविर का सफल  आयोजन किया गया ।

जन समर्पण रक्तदान संगठन द्वारा रक्तवीर स्वर्गीय श्री चुम्मन विश्वकर्मा की द्वितीय पुण्यतिथि की स्मृति में बालाजी ब्लड बैंक रामनगर में रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया ।

संगठन के संस्थापक  नवीन राजपूत ने हमारे वार्तालाप करते हुए  बताया कि स्वर्गीय  चुम्मन विश्वकर्मा संगठन के सक्रिय पदाधिकारी थे, उनका उस तरह से जाना संगठन के लिए बहुत ही दुखद है। चुम्मन विश्वकर्मा बहुत ही सक्रिय थे । ओ खुद रक्तदान करते थे और अन्य लोगो को भी प्रेरित करते थे। संगठन के प्रदेश महासचिव श्री आशुतोष दुबे जी ने बताया कि रक्तदान करना बहुत ही पुण्य का काम है और हमेशा रक्त का दान करना चाहिए । हमारा संगठन विगत 5 वर्षो से इस कार्य को निःस्वार्थ और निःशुल्क कर रहा है । वही संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री योगेश्वर मानिकपुरी जी ने बताया कि हमारे संगठन ने 3 लोगो से इस रक्तदान के कार्य को शुरू कर के आज पूरे छत्तीसगढ़ में 5000 लोगो की टीम कार्य कर रही है। अन्य संगठनों से भी पूरे भारत मे लोग हमसे जुड़े है। पूरे भारत मे कही भी कभी भी रक्त दान कराते रहते है। इस कार्य को करने में बहुत पुण्य और सुकून मिलता है। संगठन के सभी पदाधिकारियों की सहभागिता सदैव बना रहता है ।