संसदीय सचिव रेखचंद जैन व धर्मपत्नी ने की झाड़ेश्वर बाबा की पूजा अर्चना कर कार्तिक पूर्णिमा के सुअवसर पर गरीबों को ठंड से बचाव के लिए किया कंबल वितरण

संसदीय सचिव रेखचंद जैन  व धर्मपत्नी  ने की झाड़ेश्वर बाबा की पूजा अर्चना कर कार्तिक पूर्णिमा के  सुअवसर पर  गरीबों को  ठंड से बचाव के लिए किया  कंबल वितरण
संसदीय सचिव रेखचंद जैन  व धर्मपत्नी  ने की झाड़ेश्वर बाबा की पूजा अर्चना कर कार्तिक पूर्णिमा के  सुअवसर पर  गरीबों को  ठंड से बचाव के लिए किया  कंबल वितरण

संसदीय सचिव रेखचंद जैन व धर्मपत्नी ने की झाड़ेश्वर बाबा की पूजा अर्चना कर कार्तिक पूर्णिमा के सुअवसर पर गरीबों को ठंड से बचाव के लिए किया कंबल वितरण

जगदलपुर। कार्तिक पूर्णिमा के शू अवसर पर संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन धर्मपत्नी संगीता जैन के साथ ओड़िशा व छत्तीसगढ़ प्रदेश की सीमा पर स्थित झाडेश्वर देवालय में जाकर भगवान शिव की विशेष पूजा -अर्चना में सम्मिलित हुए।झाड़ेश्वर बाबा के पूजारी गोपाल ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा अर्चना व आरती करवाया प्रसाद वितरण किया। इस दौरान संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। संसदीय सचिव रेखचंद जैन व कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा नारायण सेवा कर भण्डारा करवाया। वहीं झाड़ेश्वर बाबा देवालय के निकटस्थ कुष्ठ पीड़ितों, दिव्यांगों व अन्य गरीबों को ठंड से बचाव के लिए गरम कपड़े भी वितरित किए गए। संसदीय सचिव व विधायक रेखचंद जैन ने कहा कि झाड़ेश्वर बाबा की असीम कृपा उनके व उनके परिवार के साथ ही कांग्रेस पार्टी पर बनी हुई है। इसी प्रकार भगवान झाड़ेश्वर बाबा की असीम कृपा हमेशा हमारे उपर बने रहें और बस्तर सहित पूरे प्रदेश में खुशहाली आये। इस दौरान सरपंच श्रीमती यशोदा साहनी,भगतराम,राजेंद्र बघेल ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विरेंद्र साहनी, युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष जीशान कुरैशी, प्र्रदेश आईटी सेल महासचिव योगेश पानीग्राही, जोन अध्यक्ष लैखन बघेल, सेक्टर प्रभारी लक्ष्मण सेठिया, युवा कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष संतोष सेठिया, सरपंच यशोदा साहनी, बैजनाथ,भगतराम, राजेंद्र बघेल सहित अन्य उपस्थित थे।

रिपोर्ट-जितेंद्र जैन कोंडागाँव