घर को हाॅस्टल बनाकर व्यापार करने वाले होंगे चिन्हित, निगम वसूलेगा कमर्शियल टैक्स

घर को हाॅस्टल बनाकर व्यापार करने वाले होंगे चिन्हित, निगम वसूलेगा कमर्शियल टैक्स
घर को हाॅस्टल बनाकर व्यापार करने वाले होंगे चिन्हित, निगम वसूलेगा कमर्शियल टैक्स

घर को हाॅस्टल बनाकर व्यापार करने वाले होंगे चिन्हित, निगम वसूलेगा कमर्शियल टैक्स 

सलाहकार समिति की बैठक में पार्षदों ने दिए सुझाव 

रिसाली// ऐसे आवास को पहले चिन्हित किया जाएगा जो हाॅस्टल के रूप में उपयोग किया जा रहा। इसके बाद आवासों से कमर्शियल टैक्स वसूला जाए। उक्त सुझाव राजस्व, बाजार एवं वाहन विभाग के सलाहकार समिति की बैठक में रिसाली नगर पालिक निगम के पार्षद सद्स्यों ने रखे। 

राजस्व, बाजार एवं वाहन विभाग के प्रभारी विलास राव बोरकर की अध्यक्षता में हुई बैठक में पार्षद सद्स्यों का कहना था कि रिसाली निगम क्षेत्र में कई पाॅश कालोनी है। यहां कई आवास ऐसे है जहां न केवल मेस सुविधा है, बल्कि बाहर से आने वाले विद्यार्थियों के ठहरने की सुविधा है। इसके लिए आवास मालिक मोटी रकम लेते है। खास बात यह है कि आवास मालिक व्यापार करने के बाद निगम में कमर्शियल टैक्स जमा नहीं करते। समिति के सद्स्यों का कहना था कि इसके लिए न केवल सर्वे कराया जाए, बल्कि नए सिरे से टैक्स का निर्धारण कराया जाए। बैठक में सभापति केशव बंछोर, जहीर अब्बास, अनिल देशमुख, सुनंदा चंद्राकर, शीला नारखेड़े, ओमप्रकाश मिर्झा आदि उपस्थित थे। 

सरकारी जमीन की तलाश नगर पालिक निगम रिसाली क्षेत्र में बहुत से भवन और निर्माण कार्य स्वीकृत है। जगह के अभाव में कार्य अटका पड़ा है। राजस्व विभाग सलाहकार समिति के सद्स्यों ने सरकारी जमीन तलाश करने सर्वे कराने का निर्णय लिया।

 

समाचार,विज्ञापन व सुझाव के लिए

 [email protected]

संपर्क

मो:

7089094826

9302694826

क्रमशः अगला खबर के लिए डाउनलोड करें गुगल एप

 https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cg.newsplus