छत्तीसगढ़ में रायगढ़ एसपी समेत 2529 कोरोना पॉजिटिव मिले...

छत्तीसगढ़ में रायगढ़ एसपी समेत 2529 कोरोना पॉजिटिव मिले...

 

 

रायपुर 

 रायपुर में बीज निगम के 32 कर्मचारियों, रायगढ़ एसपी, बिलासपुर रेलवे कंट्रोल कार्यालय के दो कर्मचारी समेत छत्तीसगढ़ में 2,529 कोरोना संक्रमित मिले। वहीं 19 लोगों की मौत हो गई। रेलवे कंट्रोल कार्यालय को सील कर ट्रेनों के परिचालन के लिए अस्थायी कंट्रोल कार्यालय बनाया गया है। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सीएम भूपेश बघेल रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कलेक्टरों, कमिश्नरों समेत आला अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। राज्य में अब तक 43,163 केस सामने आए हैं। इनमें 22,320 सक्रिय मरीज हैं। छत्तीसगढ़ के कई अस्पताल भर चुके हैं। हालांकि मुख्यमंत्री ने पहले ही बिस्तरों की संख्या बढ़ाने के लिए कह दिया था।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 2,529 संक्रमितों में सर्वाधिक 480 मरीज रायपुर के हैं। वहीं जिन लोगों की मौत हुई, उनमें न्यू राजेंद्र नगर रायपुर, चंगोराभाठा, शांति नगर, तेलीबांधा, कृष्णा नगर, गुढ़ियारी, बलौदाबाजार, धमतरी, कैंप-2 भिलाई, कवर्धा, बिलासपुर और सुकमा के मरीज शामिल हैं