जिले की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए नये यातायात जोन का संचालन..

जिले की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए नये यातायात जोन का संचालन..

जिले की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए नये यातायात जोन का संचालन

 प्रशांत ठाकुर, पुलिस अधीक्षक, जिला दुर्ग के निर्देश एवं  गुरजीत सिंह, उप पुलिस अधीक्षक, यातायात के नेतृत्व में नये यातायात जोन भिलाई नगर जोन का प्रारंभ किया गया है। पूर्व में दुर्ग जिले में ट्रॉफिक टावर, नेहरू नगर कार्यालय के अंतर्गत तीन यातायात जोन संचालित थे। जिसमें दुर्ग, आकाश गंगा एवं पुरानी भिलाई क्षेत्र में बटा हुआ था।

यातायात जोन भिलाई नगर -इस जोन का कार्यालय वर्तमान में पुलिस नियंत्रण कक्ष सेक्टर 06 भिलाई से संचालित किया जा रहा है। जिसका प्रभार निरीक्षक लता चौरे को दिया गया है जिसके कार्यक्षेत्र के अंतर्गत तीन शहरी थाना भिलाई भट्ठी, भिलाई नगर एवं नेवई तथा तीन ग्रामीण थाना उतई, पाटन, रानीतराई रहेगा। जिससे शहरी क्षेत्रो के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्र के रहवासियों को लाभ होगा साथ ही साथ ग्रामीण क्षेत्रो में होने वाली गंभीर दुर्घटना स्थल निरीक्षण कर उस स्थान में सुधारात्मक कार्य किया जाएगा जिससे उस स्थान पर कोई अन्य सड़क दुर्घटना घटित न हो और इसी प्रकार शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो में यातायात के प्रति जागरूक करने के लिए यातायात जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से आम नागरिको को सड़क दुर्घटना से बचाने के लिये प्रशिक्षण दिया जा सके तथा भिलाई नगर क्षेत्र के प्रमुख बाजार सिविक सेंटर, सेक्टर 06 मार्केट, रूआबांधा मार्केट, रिसाली आजाद मार्केट में वहां की यातायात व्यवस्था को सुगम व सुरक्षित बनाया जा सकें एवं भविष्य में सेक्टर एरिया के चौक चौराहो में यातायात का दबाव बढने पर ट्रेफिक सिग्नल लगवाने के साथ वहां यातायात के जवान तैनात किये जायेगें ताकि ट्रॉफिक जाम तथा गंभीर दुर्घटना को रोका जा सके साथ ही साथ नये यातायात जोन स्थापित होने से उस क्षेत्र के चिन्हित ब्लेक एवं ग्रे-स्पॉट पर अन्य विभागों के साथ संयुक्त निरीक्षण कर रोड इंजीनियरिंग में सुधार कार्य किया जावेगा। 

यातायात जोन दुर्ग -यातायात दुर्ग जोन का कार्यालय दुर्ग में सिटी कोतवाली परिसर क्षेत्र में स्थापित है। इस जोन का प्रभार निरीक्षक श्रुति सिंह को दिया गया है। दुर्ग क्षेत्र का अंतर्गत तीन शहरी थाना दुर्ग, मोहन नगर, पुलगांव एवं तीन ग्रामीण थाना अण्डा, बोरी, धमधा को शामिल किया गया। जिससे दुर्ग शहर के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता अभियान चलाये जा सके साथ ही साथ इस क्षेत्र के प्रमुख मार्केट इंदिरा मार्केट, समृद्धि मार्केट, बस स्टेण्ड की यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करना। 

यातायात जोन आकाश गंगा -यातायात आकाशगंगा जोन का कार्यालय पूर्व मे जहां ट्रॉफिक टावर संचालित हुआ करता था वहां स्थापित है। जिसका प्रभार निरीक्षक भारती मरकाम को दिया गया है। इस जोन के कार्य क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे को ध्यान में रखते हुए किया गया है।। इस जोन में थाना क्षेत्र सुपेला, छावनी, वैशाली नगर एवं जामुल शामिल है तथा इस क्षेत्र के प्रमुख मार्केट जवाहर मार्केट, आकाश गंगा मार्केट, सुपेला मार्केट की यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करना। 

यातायात जोन पुरानी भिलाई - यातायात जोन पुरानी भिलाई का कार्यालय पूर्व में जहां पुरानी भिलाई थाना संचालित हुआ करता था वहां स्थापित है। जिसका प्रभार निरीक्षक डी.पी.पात्रे को सौपा गया है। पुरानी भिलाई यातायात जोन के कार्य क्षेत्र के अंतर्गत दो शहरी थाना पुरानी भिलाई, कुम्हारी एवं दो ग्रामीण थाना अमलेश्वर एवं नंदनी को शामिल किया गया है। इस जोन के प्रमुख मार्केट भिलाई 03, चरोदा, कुम्हारी की यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करना। 

         यातायात पुलिस का जिले को चार जोन में विभाजित करने का प्रमुख उद्देश्य जिले की ट्रॉफिक व्यवस्था सुधार और सुचारू बनाने के लिए यह व्यवस्था की गई है एवं सभी क्षेत्र मे जोन प्रभारी द्वारा वहां यातायात को लेकर लगातार मॉनेटरिंग किया जा सके एवं सड़क दुर्घटना होने वाले कारणों में सुधार कर गंभीर सड़क दुर्घटनाओं कमी लाया जा सकें।