क्या रिया चक्रवर्ती ने CBI के सामने स्वीकारी ड्रग्स चैट की बात?
रिया चक्रवर्ती को लेकर कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से कहा गया कि एक्ट्रेस ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से पूछताछ के दौरान ड्रग्स से संबंधित चैट को स्वीकार किया है। रिया के ड्रग्स चैट को स्वीकारने की खबरों पर एक्ट्रेस के वकील सतीश मानशिंदे ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वह सुशांत सिंह राजपूत की मौत में केवल जांच करने वाली एजेंसियों के आधिकारिक बयान को ही मानेंगे।
रिया के वकील ने कहा, 'उनके पास इन सब के लिए समय नहीं है। हम सीबीआई, ईडी, पुलिस या एनसीबी के आधिकारिक तौर पर लिखित बयान को ही मानेंगे। इसके पहले मानशिंदे ने एक बयान जारी कर कहा था कि उनके क्लाइंट का बैन पदार्थों के साथ कोई संबंध हैं। उन्होंने कहा था, 'रिया ने अपने जीवन में कभी ड्रग्स का सेवन नहीं किया। वह ब्लड टेस्ट के लिए तैयार है।'
पिछले सप्ताह प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच में पैसों के लेनदेन की जांच करते हुए ड्रग्स एंगल के सबूत पाए जाने के बाद सुशांत की मौत की जांच में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) भी शामिल हो गया है। मीडिया में रिया की एक कथित चैट लीक हो गई थी जिसमें मारिजुआना और एमडीएमए सहित प्रतिबंधित दवाओं का जिक्र है।
हाल ही में एक निजी टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में रिया ने दावा किया कि सुशांत मारिजुआना का सेवन करते थे और वह सुशांत को इन आदतों से छुटकारा दिलाने की कोशिश कर रही थीं। रिया ने कहा, 'हां सुशांत मारिजुआना लेते थे, वह मुझसे मिलने से पहले भी इसे लेते थे। उन्होंने केदारनाथ के दौरान ऐसा करना शुरू किया था। मैं उन्हें सिर्फ इस मामले में ही कंट्रोल करना चाहती थी।' रिया ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन में कभी कोई ड्रग्स नहीं लिया और इसे साबित करने के लिए वह ब्लड टेस्ट करवाने के लिए तैयार हैं।