कोविड 19 के चलते बच्चों में जागरूकता राधिका टावरी की बेहतरीन पहल
बालोद:- जिले के नगर पंचायत अर्जुंदा में जन जागरूकता देखा गया धनतेरस की इस पावन बेला में टावरी परिवार से उनकी बहू राधिका टावरीअपने बच्चों को संस्कार और जागरूकता का संदेश देने मास्क लगवा कर उचित दूरी का पालन कराते हुए बच्चों को सिखाया जा रहा है। CGNEWSPLUS24 की टीम जब रास्ते से गुजर रही थी। तभी उन्होंने यह दृश्य अपने कैमरे में कैद कर लिया धन्य हो माता जो इस कोरोना काल में बच्चों को जागरूकता स्वरूप खेल खेल में ही संस्कार भी दे रहे हैं।
ओ कोई और नहीँ अर्जुन्दा के ही सफल व्यापारी नारायण टावरी की बहू राधिका टावरी जो उनके बड़े बेटे विकास की धर्मपत्नी है। विकास टावरी के दो बेटे विराट और दक्ष साथ ही अमित टावरी जो नारायण टावरी का छोटा बेटा है उनके बेटे आदर्श इन सबका बहुत बहुत धन्यवाद लोगो के लिये एक सीख जो बच्चों के माध्यम से खेल ही खेल में वर्तमान स्थिति से निपटने जागरूकता का जीता जागता मिसाल है। सभी लोगो को अपने बच्चों बड़ो को इसका अनुकरण करना चाहिये।
आर के देवांगन
खबरी मानिकपुरी