हरेली तिहार पर्व के शुभअवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद यादव एवं नव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील नायक ने रक्षित केन्द्र में पौधा रोपण किया  पर्यावरण की संतुलन बनाये रखने के लिये जिला पुलिस अधीक्षक ने समस्त नागरिकों से पौधा रोपण करने के लिये दिया सन्देश

हरेली तिहार पर्व के शुभअवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद यादव एवं नव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील नायक ने रक्षित केन्द्र में पौधा रोपण किया   पर्यावरण की संतुलन बनाये रखने के लिये जिला पुलिस अधीक्षक ने समस्त नागरिकों से पौधा रोपण करने के लिये दिया सन्देश
हरेली तिहार पर्व के शुभअवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद यादव एवं नव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील नायक ने रक्षित केन्द्र में पौधा रोपण किया   पर्यावरण की संतुलन बनाये रखने के लिये जिला पुलिस अधीक्षक ने समस्त नागरिकों से पौधा रोपण करने के लिये दिया सन्देश

हरेली तिहार पर्व के शुभअवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद यादव एवं नव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील नायक ने रक्षित केन्द्र में पौधा रोपण किया

 पर्यावरण की संतुलन बनाये रखने के लिये जिला पुलिस अधीक्षक ने समस्त नागरिकों से पौधा रोपण करने के लिये दिया सन्देश

  बालोद :-आज दिनांक 17.07.2023 को “ हरेली तिहार पर्व के उपलक्ष्य तिहार अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक, डॉ जितेन्द्र कुमार यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक " हमर हरेली सुशील कुमार नायक, एसडीओपी बालोद प्रतीक चतुर्वेदी, उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) नवनीत कौर, निरीक्षक श्रीमति गायत्री शर्मा, निरीक्षक दिलेश्वर चंद्रवंशी, स.उ.नि. नेतराम पाल, स.उ.नि. धनाराम कुलदीप के द्वारा अपने हाथों से फलदार पौधे लगाकर शुभ कार्य रक्षित केन्द्र बालोद में वृक्षारोपन किया गया। साथ ही जिले के समस्त थाना / चौकी के द्वारा 1800 हरे भरे फलदार / छांवदार पौधे लगाए गया । हरेली तिहार हमारे राज्य की पहली पारम्परिक तिहार होने से मिल-जुल कर मनाया जाता है।

     इस तिहार में हरे भरे पेड़ लगाने आज इसी उपलक्ष्य में पुलिस अधीक्षक डॉ जितेन्द्र कुमार यादव के द्वारा रक्षित केन्द्र बालोद में वृक्षारोपण की जाकर जिले के समस्त नागरिको को फलदार वृक्ष लगाने की अपील की गई तथा समस्त थाना चौकी को कुल 5000 से अधिक हरे-भरे फलदार पेड़ लगाने हेतु निर्देशित किया गया।

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद , मो नम्बर :- 94255 72406