बस्तर दशहरा को लेकर महाराजा ने की मार्मिक अपील

बस्तर दशहरा को लेकर महाराजा ने की मार्मिक अपील

   

           बस्तर के महाराजा कमलचंद भंजदेव ने बस्तर के एतिहासिक दशहरा पर्व पर बस्तर के मांझी, मुखीया, चालकी सहित बस्तर के जनता से कोविड-19 को देखते हुए दशहरा पर्व सीमित संसाधनों के बीच बनाने की मार्मिक अपील की है.

श्री भंजदेव आज अपने जारी बयान में कहा कि बस्तर का एतिहासिक दशहरा अपने रीति रिवाज के अनुसार किया जाएगा इस परंपरा में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा जिला प्रशासन भी साथ में है पर पूरे देश में कोविड-19 की सक्रमण बीमारी फैली हुई है. इसमें बस्तर भी अछूता नहीं.

              आपकी स्थिति को देखते हुए उन्होंने कहा है कि जिन लोगों पर पुजा पाठ की जिम्मेदारी है वही इस दशहरा पर्व पर शामिल हो और कम से कम लोग आए अपने साथ किसी को ना लाये क्योंकि सोंशल डिस्टेंस भी कायम करना है और संक्रमण को रोकना हम सभी की जिम्मेदारी है. इस बीमारी से बस्तर के लोगों को बचाना भी हम सब की जिम्मेदारी है.