*समाजिक कार्यक्रम में आए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सिर्री में भेंट कर ज्ञापन सौंपी सुश्री सीमा संध्या बर्मन*

*समाजिक कार्यक्रम में आए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सिर्री में भेंट कर ज्ञापन सौंपी सुश्री सीमा संध्या बर्मन*
*समाजिक कार्यक्रम में आए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सिर्री में भेंट कर ज्ञापन सौंपी सुश्री सीमा संध्या बर्मन*

*समाजिक कार्यक्रम में आए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सिर्री में भेंट कर ज्ञापन सौंपी सुश्री सीमा संध्या बर्मन*

अंडा:-जनपद पंचायत गुण्डरदेही क्षेत्र क्रमांक 7 की जनपद सदस्य सुश्री सीमा संध्या बर्मन ने ग्राम सिर्री में आयोजित छ.ग.मनवा कुर्मी समाज के 75वें राज अधिवेशन आए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भेंट कर मुख्यमंत्री समग्र विकास योजनांतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों की मूलभूत एवं मौलिक सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप अधोसंरचना निर्माण के कार्यों की स्वीकृति हेतु ज्ञापन सौंपी उन्होंने अपने पत्र में ग्राम पंचायत सकरौद हेतु - 500 मीटर सीसी रोड निर्माण लागत ₹ 13 लाख,पीडीएस गोदाम निर्माण लागत ₹ 10 लाख,बाल उद्यान निर्माण लागत ₹ 19 लाख,अंगारमोती मंदिर परिसर में अहाता निर्माण लागत ₹ 19 लाख,शितला मंदिर में अतिरिक्त कक्ष निर्माण लागत ₹ 10 लाख,मिनी स्टेडियम निर्माण लागत ₹ 54 लाख। ग्राम पंचायत सिर्री हेतु - 1000 मीटर सीसी रोड निर्माण लागत ₹ 26 लाख,पीडीएस गोदाम निर्माण लागत ₹ 10 लाख, बाल उद्यान निर्माण लागत ₹ 19 लाख,स्कूल परिसर में अहाता निर्माण लागत ₹ 19 लाख,मंगल भवन निर्माण लागत ₹ 19 लाख,आईटीआई विद्यालय निर्माण लागत ₹ 1 करोड़। ग्राम पंचायत तमोरा व आश्रित ग्राम कोसा हेतु - 3200 मीटर सीसी रोड निर्माण लागत ₹ 83.20 लाख,बजार शेड निर्माण लागत ₹ 19 लाख,सीसी नाली निर्माण लागत ₹ 19 लाख,पीडीएस गोदाम निर्माण लागत ₹ 10 लाख,बाल उद्यान निर्माण लागत ₹ 19 लाख,मंगल भवन निर्माण लागत ₹ 19 लाख,सांस्कृतिक कला मंच निर्माण लागत ₹ 5 लाख,सर्वसुविधायुक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निर्माण लागत ₹ 50 लाख। ग्राम पंचायत पांगरी हेतु - 800 मीटर सीसी रोड निर्माण लागत ₹ 20.80 लाख,बाजार शेड निर्माण लागत ₹ 19.50 लाख,स्कूल परिसर में अतिरिक्त कक्ष निर्माण लागत ₹ 19 लाख पीडीएस गोदाम निर्माण लागत ₹ 10 लाख,बाल उद्यान निर्माण लागत ₹ 19 लाख,मंगल भवन निर्माण लागत ₹ 19 लाख ,पुलिस चौकी निर्माण लागत ₹ 50 लाख।ग्राम पंचायत सुखरी हेतु - 800 मीटर सीसी रोड निर्माण लागत ₹ 20.80 लाख,बाजार शेड निर्माण लागत ₹ 19.50 लाख,पीडीएस गोदाम निर्माण लागत ₹ 10 लाख,बाल उद्यान निर्माण लागत ₹ 19 लाख,स्कूल परिसर में अतिरिक्त कक्ष निर्माण लागत ₹ 19 लाख,मंगल भवन निर्माण लागत ₹ 19 लाख,मुक्तिधाम शव दाह शेड व प्रतिक्षालय निर्माण लागत ₹ 19 लाख। सुश्री बर्मन ने उपरोक्तानुसार विकास कार्यों को स्वीकृत करने का निवेदन किया जिसपर मुख्यमंत्री ने जल्द से जल्द सभी मांगों को पूर्ण करने का आश्वासन दिया ,मुख्यमंत्री का अगुवाई क्षेत्रीय विधायक व संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद,जिला पंचायत बालोद की अध्यक्ष सोनादेवी देशलहरा जनपद पंचायत गुण्डरदेही की अध्यक्ष सुचित्रा साहु, क्षेत्र की जनपद सदस्य सुश्री सीमा संध्या बर्मन, ग्राम सिर्री सरपंच निर्मला पाटिल ने की कार्यक्रम में छग मनवा कुर्मी समाज के पदाधिकारी व व्यवस्था में जिला प्रशासन के आला अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

आर के देवांगन मो-70890949826