शांति फाउंडेशन के द्वारा गरीब तबको के लिये हर सम्भव मदद को सदैव तैयार..

शांति फाउंडेशन के द्वारा गरीब तबको के लिये हर सम्भव मदद को सदैव तैयार..

रिपोर्टर जितेंद्र जैन

कोंडागांव 79 7448 9473

 शांति फाउंडेशन के द्वारा गरीब तबको के लिये हर सम्भव मदद को सदैव तैयार
कोंडागांव गौरतलब है कि शांति फाउंडेशन समाज सेवी संस्था  के द्वारा जिले के हर जरूरत मंद व्यक्तियों तक पहुंच कर  उनके जरूरतों कि पुर्ति जिला प्रशासन से निवेदन कर करया जा रहा है  ऐसे बहुत से मकान जो पुरी तरह से गिरने के कगार मे थे कुछ गिर चुके थे  उन सभी के जरूरतों के लिये शांति फाउंडेशन ने उठाया कदम जिसके चलते नगरपालिका क्षेत्र में भी जो पिछले कई वर्षों से  बदहाली वा किचड मे रहने मे मजबूर थे  उनके लिये घरो का आवेदन कर  शांति फाउंडेशन ने जिले के बहुत से घरो को आवेदन कर जिला प्रशासन के सहयोग से गरिबो को पहुंचा फायदा  जिसमे 
यह व्यक्ति निवासी कोपाबेडा का नाम अवतार मण्डावी है जो पिछले कई वर्षों से बदहाली का जीवन जिने मे मजबूर था इसका सुध ना तो वहां के वार्ड पार्षद ने कभी लिया ना तो किसी और नेता ने जबकि यह कोपाबेडा  मेन चौक पर ही कई सालों से बदहाली का जीवन जीने मे मजबूर है अब बहुत जल्द इसे रहने को नया आसियान मिल जायेगा  ताकि यह सुख से अपने आने वाले जीवन व्यतीत कर पायेगा इस नेक कार्य के लिये  जिला कलेक्टर  पुष्पेन्र्द कुमार मिना  वा मुख्य नगरपालिका आधिकारी सुरज सिदार  व अनुभागीय अधिकारी राजस्व  पवन प्रेमी के हर सम्भव मदद से  यह कार्य जिला उथान वा गरिब तबको के लिये वरदान साबित हो रहा है  जिसके चलते हर  गरिब परिवारों को हर संभव मदद पहुंचाया जा रहा है  इस नेक कार्य मे शान्ति फाउंडेशन से यतिन्र्द छोटू सलाम, मो.शकिल सिद्दीक, पवन सिंह ठाकुर, हेमन्त कोडोपी, मुकेश यादव, अजय कोर्राम, आदि मौजूद रहे।