पीएम मोदी ने प्रणब मुखर्जी को दी श्रद्धांजलि
देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का सोमवार को दिल्ली कैंट स्थित सैन्य अस्पताल में निधन हो गया। उनके शव को अंतिम दर्शनों के लिए 10 राजाजी मार्ग पर रखा गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें उनके आवास पर जाकर श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री के अलावा देश के रक्षा मंत्री, लोकसभा अध्यक्ष, सीडीएस सहित तीनों सेना प्रमुखों ने भी पूर्व राष्ट्रपति को उनके आवास पर श्रद्धांजलि दी।
पूर्व राष्ट्रपति को प्रधानमंत्री मोदी ने दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को नई दिल्ली में स्थित उनके आवास 10, राजाजी मार्ग पर श्रद्धांजलि दी।
सबको अपना लेते थे प्रणब मुखर्जी: मोहन भागवत
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा, 'प्रणब मुखर्जी एक शून्य छोड़कर चले गए हैं। वे उदार और दयालु थे, जो मुझे यह भुला देते थे कि मैं भारत के राष्ट्रपति से बात कर रहा हूं। राजनीतिक मतभेदों के बावजूद, सभी को अपना बनाना उनकी प्रकृति में था। उन्हें हमेशा याद किया जाएगा।'