दलहन तिलहन की हुई क्षति का क्षतिपूर्ति राशि तत्काल जारी करे सरकार : पुष्पेंद्र चंद्राकर
दलहन तिलहन की हुई क्षति का क्षतिपूर्ति राशि तत्काल जारी करे सरकार : पुष्पेंद्र चंद्राकर
बालोद //जिला पंचायत सदस्य एवं भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने विगत रबी फसल के सीजन में दलहन तिलहन की फसलों को बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से हुए नुकसान की भरपाई के लिए अतिशीघ्र क्षतिपूर्ति राशि जारी करने की मांग की है। उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से किसानों की मंशा से प्रदेश सरकार को अवगत कराते हुए कहा कि बीते रबी के सीजन में गुंडरदेही विकासखण्ड में किसानों ने बड़े पैमाने पर दलहन तिलहन की फसल लगाई थी जो बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के चलते खराब हो गई और किसानों को भारी मात्रा में नुकसान उठाना पड़ा था।
पीड़ित किसानों में से कुछ को ही मुआवजे की अल्प राशि प्राप्त हुई थी लेकिन अधिकांश किसान आज भी मुआवजे की राशि के लिए भटक रहे हैं। मुआवजे की बड़ी राशि अब तक किसानों को अप्राप्त है जिसका सीधा नुकसान अभी खेती किसानी के समय किसानों को उठाना पड़ रहा है। खरीफ सीजन की तैयारी सर पर है और किसानों को पिछले फसल का मुआवजा नहीं मिलने के कारण तैयारियों पर असर पड़ रहा है और फसल लगाने के समय उनके पास खाद बीज खरीदने के लिए पैसा नहीं है।
खुद को किसानों के हितैषी कहने वाली भूपेश बघेल सरकार किसानों की वास्तविक समस्या को दूर करने में नाकाम हो चली है। जिले में एक मंत्री और गुंडरदेही विधानसभा भी संसदीय सचिव का क्षेत्र होने के बाद भी किसानों की समस्या का हल न हो पाना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। कांग्रेस के बड़े नेताओं को इन समस्याओं से सरोकार न होकर सिर्फ अपने शीर्ष नेताओं के अपराधों पर पर्दा डालने के लिए दिल्ली दौड़ करने में फुर्सत नहीं है।
समाचार,विज्ञापन व सुझाव के लिए
संपर्क
मो:
7089094826
9302694826
क्रमशः अगला खबर के लिए डाउनलोड करें गुगल एप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cg.newsplus