सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु "सड़क सुरक्षा" के विषय पर पुलिस/परिवहन/लो.नि. वि/राष्ट्रीय राजमार्ग विभागों की पुलिस अधीक्षक बालोद द्वारा विशेष बैठक लिया गया।
आर के देवांगन

सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु "सड़क सुरक्षा" के विषय पर पुलिस/परिवहन/लो.नि. वि/राष्ट्रीय राजमार्ग विभागों की पुलिस अधीक्षक बालोद द्वारा विशेष बैठक लिया गया।
जिले में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु "सड़क सुरक्षा" के विषय पर पुलिस/परिवहन/लो.नि. वि/राष्ट्रीय राजमार्ग विभागों की पुलिस अधीक्षक बालोद द्वारा बैठक लिया गया।
छत्तीसगढ़: बालोद:जिले में विगत वर्ष की तुलना में इस वर्ष 2025 में सड़क दुर्घटनाओं और मृत्यु में बढ़ते हुए आंकड़ों के मद्देनजर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से "सड़क सुरक्षा" के विषय पर पुलिस अधीक्षक बालोद योगेश कुमार पटेल द्वारा पुलिस/परिवहन/लो.नि.वि/राष्ट्रीय राजमार्ग विभागों के अधिकारीयों की सभाकक्ष पुलिस कार्यालय वालोद में मीटिंग लिया गया। मीटिंग में सड़क निर्माण एजेंसीयों लो.नि.वि/राष्ट्रीय राजमार्ग विभागों के अधिकारीयों को विगत वर्षों में घटित सड़क दुर्घटनाओं के अधार पर जिले में चिन्हांकित दुर्घटनाजन्य क्षेत्रों/ब्लैक स्पॉट में आवश्यक सड़क सुरक्षात्मक उपाय जैसे रंबल स्ट्रीप, संकेतक बोर्ड, केट आई, प्रकाश व्यवस्था, ट्रैफिक सिग्नल एवं ब्लींकर लगाने हेतु निर्देश दिया गया एवं पुलिस परिवहन विभागों को चिन्हांकित दुर्घटनाजन्य क्षेत्रों में जाकर चालानी कार्यवाही करने, नो पार्किंग में खड़ी वाहनों एवं बिना हेलमेट, तीन सवारी एवं मालवाहक वाहनों पर यात्री परिवहन करने वाले वाहनों पर कड़ाई से प्रवर्तन कार्यवाही करने एवं आम जनों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु समझाईश देने निर्देश दिया गया है।
पुलिस/परिवहन/लो.नि.वि/राष्ट्रीय राजमार्ग की संयुक्त मीटिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस देवांश सिंह राठौर, उप पुलिस अधीक्षक बोनीफॉस एक्का, उप पुलिस अधीक्षक राजेश बांगड़े, कार्यपालन अभियंता लो.नि.वि. राष्ट्रीय राजमार्ग कोण्डागांव प्रजा नाथ, कार्यपालन अभियंता लो.नि.वि. बालोद पूर्णिमा चंद्रा, अनुविभागीय अधिकारी लो.नि.वि. ए. एस. नाथ, अनविभागीय अधिकारी राष्ट्रीय राजमार्ग टीकम ठाकुर, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी प्रकाश रावटे, रक्षित निरीक्षक रेवती वर्मा, यातायात प्रभारी निरीक्षक राकेश ठाकुर, थाना प्रभारी पुरूर निरीक्षक शिशुपाल सिन्हा, उप निरीक्षक मनीष शेण्डे थाना प्रभारी अर्जुन्दा, सब इंजीनियर राकेश नेताम, सब इंजीनियर वासीम शेख उपस्थित रहें।
ये लिंक भी देखें